Credit Card Meaning in Hindi|Credit card क्या है?और इसके प्रकार.

नमस्कार दोस्तों आज हम इस Article में बात करने बाले है Credit Card Meaning in Hindi. Credit card क्या है? और कितने प्रकार के होते है. दोस्तों ये तो तय है आपने ज़िन्दगी में कभी न कभी ये Credit card के बारे में ज़रूर सुने होंगे.

क्योकि अक्सर हमें हमारे Bank में ये Credit card के बारेमे सुनने को मिलताहै.और वैसे भी आज के ज़माने में लोग Cash से ज्यादा Card Use करता है.

आज के ज़माने में आप जहाँ भी जायेंगे आप को Card Use करने का सुभीधा मिल जायेगा. जैसे किसी Shopping mall हो या किसी Petrol pump हो हर कोई आज के date में ज्यादातर Card से ही Payment करता है. लेकिन आप Card से तभी Payment कर सकते हो, जब आपके Account में पैसा हो.

लेकिन Credit card एक ऐसा Card है जिससे आप आपके Account में पैसा न होने पर भी कुछ भी खरीदारी करके Payment कर सकते हो.

तो आज हम हमारे आज के Article में इसी Credit के बारे में बात करने बाले हे की Credit Card Meaning in Hindi, Credit Card क्या है? और कितने प्रकार के होते है? और भी बहुत कुछ.

Credit card meaning in Hindi

Credit Card Meaning in Hindi
Credit Card Meaning in Hindi

चलिये दोस्तों शुरू करते है आज का हमारा Topic Credit card meaning in Hindi, Credit Card क्या है?

Credit मतलब उधार या Lone, और Card का मतलब Plastic Money होता है. जैसे आपको पता है की हमलोग आपने bank account में पैसा रखके उसे Card के जरिये Use करते है. इसी लिए Card को Plastic Money भी कहा जाता है.

और आसानी से समझना है तो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का Hindi Meaning हे ऐसा Card जिस कार्ड से आप जब चाहे खर्चा कर सकते हो चाहे आपके Account में पैसा हो या न हो.

                  Credit Card क्या है?

आज के date में हर किसी के पास ATM Card जरूर होता है. और हमलोग इसे आपने जरुरत के अनुसार Use भी करते है. जैसे मेरे Bank Account में अगर 1 लाख रूपया हे, तो में आपने ATM card से बोह 1 लाख रूपया खर्च कर सकता हु.

जैसे ATM machine से पैसा उठाकर या फिर किसी Shopping mall या दुश्री जगह पे Card swipe करके खर्च कर सकता हु.

लेकिन इसके लिए मेंरे Account में अवश्य पैसा होना चाहिए नहीतो में ATM Card से खर्च नही कर पाउँगा. इस Card को Debit Card भी बोला जाता है.

Debit Card के तरह एक और Card होता है जिसे Credit card केहेते है. लेकिन Debit card और Credit Card में फर्क बस यही है की Debit card को Use करने के लिए आपके Bank Account में पैसा होना जरुरी है. लेकिन Credit Card use करने के लिए आपके Bank Account में पैसा न होने से भी चलेगा.

क्यूंकि Credit card मैं bank एक Limit दे देता है. जैसे मानलेते हे कोयी Credit card का Limit हे 10 हजार रूपया तो आप उस Card से 10 हजार रूपया तक खर्चा कर सकते हो. Credit Card का System लगभग लगभग Lone के जैसा ही होता हे.

जैसे अगर हम लोग Bank से Lone लेते हे, तो उस Lone को हम आपने हिसाब से खर्चा कर सकते है. लेकिन दिया गया समय के अंदर इस Lone को चुकाना पड़ता है.

ठीक इसी तरह से Credit Card में भी हर महीने Bank एक Lone जैसा ही Limit देता है, जो खर्चा करने के बाद दिए गए समय के अंदर Bank को वापस चुकाना पड़ता है. और अगर आप दिए गए Time के अंदर Credit Card से खर्चे किया गया पैसा वापस नहीं करते हो तो Bank आपके पैसे के ऊपर Charge लगता है.

लेकिन अगर आप Credit Card को अच्छे से Use करते हो, और Time पे Bill payment करते हो तो Credit Card एक बहुत अच्छा चीज़ है.

आसा करता हु की आपको Credit card meaning in Hindi Credit Card क्या है?अच्छे से समझ आया होगा. अभी हम जानेंगे Types of credit cards- क्रेडिट कार्ड के प्रकार.

Types of credit cards- क्रेडिट कार्ड के प्रकार.

वैसे तो Credit Card बहुत प्रकार के होते है. लेकिन आज में आपको 15 ऐसा Card के बारे में बताऊंगा जो आमतौर पे ज्यादा Use होता है.

Basic Card: यह Credit Card उन लोगों के लिए अच्छा होता है जो ज़िन्दगी में पहली बार Credit Card करता है. और जो लोग Credit Card को ठीक तरह से कैसे Use करते हे ये सीखना चाहते हैं. इस तरह के Card में आपको आपकी Income के आधार पर एक छोटी सी Credit limit दी जाएगी.

और आप दी गई Limit के हिसाब से आप बोह पैसा खर्च कर सकते हैं. इस तरह के Card से लेन-देन करने पर आपको कोई Extra Benefit नहीं दिया जाता है.

Secured Card: मान लेते हे अगर आपका Credit Score ख़राब होता है तो आमतौर पे आपको Credit Card मिलनेमे थोड़ी परेशानी हो सकती हे. लेकिन अगर आप Card लेना चाहतेहो तो आपको Bank में उतना सुरक्षा जमा (Security Deposit) करना पड़ेगा जीतने का आप Credit Card में Limit लेना चाहतेहो.

उसके बाद अगर आप कुछ महीनों के लिए लगातार समय पर Credit Card का Bill payment करते हो, तो Bank Security Deposit वापस कर सकता है।

Charge Free card: जैसे की आपको पता है की सब Credit card में कुछ न कुछ सालाना Charge रेहता है. लेकिन कुछ Card ऐसा भी होता है जिसका सालाना कोई Charge नही होता. इसे Lone या उस स्तर से थोड़ा ऊपर माना जा सकता है जो बहुत कम Benefit देता है. इस तरह के Card को आमतौर पे बोही लोग पसंद करते हे जो पहली बार Credit card use कर रहे होंगे.

Balance transfer card: हालांकि ज्यादातर Credit Card Balance Transfer करने की सुविधा देती हैं, ये Balance Transfer Credit card कम समय के लिए आता है. अगर आपके वर्तमान Card में Interest Rate ज्यादा है, तो आप अपने वर्तमान card पर बकाया राशि को कम Interest Rate वाले Balance Transfer Card में Transfer कर सकते हैं। कुछ card तो 0% के हिसाब से Interest लेता है.

Reward Card: ये Credit Card सबसे ज्यादा प्रचलित है. क्योंकि ज्यादातर लोगो के पास ये Credit card ही रहता है. इस तरह के Credit card में Bank आपको खर्च किये गए पैसो के ऊपर एक Reward point देता हे. जैसे मान लीजिए अगर आप Card से 100 रुपये की खरीदारी करते हो तो आपको 1 point मिलेगा.

और जिसदिन आपका 100 point हो जायेगा उस दिन आप उस point को redeem करके कुछ चीज़ों को खरीद सकते हो और उसके लिए आपको कोई पैसा अलगसे नहीं देना पड़ेगा.

Cash Back Card: Cash Back Credit Card से जब भी आप लेन-देन करते हैं तो कैशबैक के रूप में Bank आपको कुछ पैसा वापस देती है. जैसे मान लेते है की अगर आप Cash Back Credit Card से 1000 रुपये का Shopping करते हो, तो आपको 1% Cash Back मिलेगा.

मतलब आपको 10 रूपया मिलेगा. बहुत सरे Bank या Credit Card Company Cash Back देता है सिर्फ Petrol खरीदने के समय.

Travel Card: बार-बार Travel करने वालो को Travel Credit Card से बहुत फायदा होता है. क्योंकि Travel Card यात्रा बीमा (Travel Insurance), वैश्विक स्वीकृति (Global acceptance), अनुकूल मुद्रा रूपांतरण दर (Favorable currency conversion rate), और भी बहुत सारी सुविधाएं देती है.

Shopping card: Credit Card जो Deals और Offer के साथ आते हैं, इस तरह के Card को ज्यादा टार shopping के लिए Use किया जाता हे. क्योंकि आपको पता है की Credit Card से खर्च करने पर हमें कुछ Reward point या cash back मिलता हे.

जिसका मात्रा shopping credit card से shopping के लिए खर्चो में ज्यादा होता है. क्योंकि ये कार्ड की shopping के ऊपर Focus करके ही बनाया गया है.

Entertainment Card: इस तरह के Credit card में सबसे ज्यादा Offer और Discount रहता है मनोरंजन (Entertainment) के लिए किया गया खर्चो के ऊपर. जैसे Movie Ticket खरीदना, Concert Ticket खरीदना, Entertainment park में जाना आदि.

Air mills Card: अगर आप प्लेन में सफर करते हो तो ये Credit Card आपको बहुत फयदा दे सकती है. जैसे आप अगर कही प्लेन से सफर करते हुए प्लेन का खाना Air mills Credit Card से खरीदते हो, तो आप को कुछ Reward Point दिया जाता है. बादमे जिस Reward Point को आप प्लेन का Ticket खरीदने मे लगा सकते हो.

Premium card: Premium credit card बहुत कम लोगो को ही मिलता है. जिन लोगो का Civil Score बहुत अच्छा है, और जो लोग का आपने Bank Account में बहुत पैसा रहता है. इस Credit card से लोगो को कुछ Premium service मिलता है, जैसे free golf club access, free airport lounges, Free Insurance उसके साथ साथ दूसरे खर्चों में भी बहुत ज्यादा Discount और Office भी मिलता है.

Student Card:  आमतौर पे लिए Student Credit Card College Student के लिए होता है. इस तरह के Credit card में खर्च करने का Limit बहुत कम रहता है.

Business card: Business credit card को विशेष रूप से व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाया गए हैं. इस तरह के Card से आमतौर पे Business related खर्चा ही करना Benefit होता हैं. क्युकि Business credit card एक तरह के Premium Card ही होता हैं. और Business credit को सिर्फ Commercial कामों के लिए ही Use किया जाता हैं.

Prepaid card: Prepaid मतलब पहले payment करना. Prepaid card को Use करने के लिए आपको पहले से पैसा Load करना पड़ेगा. जैसे आप अगर Card में 1000 रुपये Load करते हो, तो आप आपके Card से 1000 रुपये तक ही खर्चा कर सकते हो. और इस Type की Card में कोई Charge भी नहीं होता है.

Co-Branded Card: आज के ज़माने में ये Co-Branded Card बहुत प्रचलित है. इस तरह के Card को Bank कोई भी Company जैसे Amazon य Flipkart की तरह के किसी Company के साथ Tie-up करके बनाता है,

जैसे Flipkart Axis Credit card. इसमें Flipkart और Axis Bank ने Co-Brand करके ये Card Market में चोरता है. अगर आप इस Credit Card के जरिये Flipkart से कोई भी चीज़ खरीदते हो, तो आप को कुछ Extra discount मिलता है.

 

Credit Card के फायदे और नुकसान-Advantage and Disadvantage of Credit Card.

Credit Card Meaning in Hindi
Advantage and Disadvantage of Credit Card

दोस्तों जैसा आपको पता है की हर चीज़ का कुछ न कुछ फयदा और कुछ न कुछ नुकसान होता है. ठीक वैसे ही Credit Card का भी कुछ फायदों के साथ साथ कुछ नुकसान भी है.

Credit Card के फायदे-Advantage of Credit Card.

  • Credit card का सबसे बड़ा फायदा है अगर हमें कभी अचानक किसी खर्चे के लिए पैसो का जरुरत पर्ते हे और Bank Account में पैसा न रहे तो हम Credit Card से खर्च सकते कर है.

 

  • Medical Emergency के लिए Credit card बहुत काम आता है. जैसे अगर कभी अचानक कोई Treatment के लिए पैसो का जरुरत परता है. तो आप Credit card से उसका Payment कर सकते हो.

 

  • अगर आप Shopping Mall से कुछ shopping करते हो या Petrol खरीदें ते हो तो आपको कुछ Cash back भी दिया जाता है जो आप बादमे Redeem कर सकते हो.

 

  • बहुत बार देखा जाता है की बहुत सारी चीजों पे Extra Discount रहता है अगर आप उसका Payment Credit Card से करते हो तो.

 

  • जैसे अगर आपका Credit card का Limit हे 50 हजार. तो अगर आप उस पैसे को खर्च करते हो तो आपको लगभग लगभग 1 महीने तक का Time मिलता है. उस पैसे को वापस करने के लिये.

 

  • बहुत बार ऐसा होता है कि कोई भी Bank हमें Lone नहीं देता है. क्योकि Cibil Score कम होने के कारण. तो Credit Score बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है को करना. अगर आप Credit Card को अच्छे से Use करते हो और उसका हर महीने अच्छे से Payment करते हो. तो कुछ महीने में आप का Credit Score बरने लगेगा.

Credit Card का नुकसान-Disadvantage of Credit Card.

  • Credit Card का bill अगर आप Time पे Payment नहीं करते हो. तो आपको बहुत ज्यादा Charge देना होता है.

 

  • अगर आप कभी भूल के भी Credit Card के जरिये ATM से पैसे उठाते हो तो आपको बहुत लूनसन का सामना करना पड़ेगा. क्योकि जिस दिन आप ATM से पैसा उठाओगे उस दिन से आपको penalty लगना शुरू हो जाये गा.

 

  • बहुत सारी Card में सालाना एक Charge होता है.तो अगर आप Credit Card लेके रख देते हो तो हर साल आपको एक Amount Credit Card Company को देना पड़ता है.

 

  • Credit Card के वजह से बहुत फ़िज़ूल के खर्चे बार जाता हे.

Credit Card कैसे मिलता है?

आज के Date में हर कोई चाहे तो Credit Card ले सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ Basic Criteria होता है.

  • पाने का सबसे Important Criteria है आपका Cibil Score का अच्छा होना. Cibil Score का अच्छा होना या बुरा होना ये निर्भर करता हे पिछले किसी Credit Card या Lone का Payment कैसे हुआ इसके ऊपर. अगर आप कोई भी Lone या Card payment ठीक तरह से करते हो, तो आपका Cibil Score अपने आप भरता है.

 

  • अगर आप कोई नौकरी करते हो और आपका Salary अच्छा हे जैसे 20 से 25 हजार के ऊपर तो आपको Credit Card मिलने में आसानी रहेगा.

 

  • अगर आप एक व्यवसायी हो और आपके Bank Account में अच्छा खासा लेन-देन होता है, और आप आपने Account में भी अच्छा पैसा रखते हो तो आपको Credit card मिलनेमे आसानी होगी.

 

  • अगर आपके पास पहले से कोई Credit Card है, तो आप दूसरे Card के लिए आसानीसे Apply कर सकते हो.

Credit card को कैसे apply करे?

अगर आप लेना चाहते हो तो आप दो तरह से इसको apply कर सकते ही पहला है online और दुशरा है Offline.

Online: आज के दिन में कोई भी काम आप घर बैठे online कर सकते हो, और चाहे तो आप खुद के लिए एक Credit card भी apply कर सकते हो.

आपका जिस Bank में Account हे अगर आप उस Bank का Credit Card को apply करचा चाहते हो, तो पहले आपको आपके Computer से Internet banking को खोलना पड़ेगा.

उसके बाद आपको Card Apply करने का option मिलेगा वह पे जाके आपको Debit Card या Credit Card का option मिलेगा. फिर आप Credit Card वाले option में जेक आपके लिए एक Credit Card apply कर सकते है.

या फिर आप अगर दुषरे किसी Company के Credit card को apply करना चाहते हो तो आपके पहले उस Company के official site में जाके आपको आपका कुछ Basic details देना पड़ेगा.

जैसे आपका Id proof, address proof, income proof, photo, mobile no ये सब Details submit करने के बाद आपको उस Company के तरफ से Call आयेगा और details verification करने के बाद आप अगर Credit card के लिए eligible रहोगे तो आप का Card apply हो जायेगा.

Offline: Credit card offline apply करना बहुत ही आसान है. अगर आप Credit card offline apply करना चाहते हो तो आपका जिस Bank में Account है उस bank में जाके card representative से बात करना होगा. बो card representative आपको Credit card के बारे में बिस्तर में समझाएंगे.

और अगर आप Credit Card के लिये Eligible होते है तो उस representative के द्वारा आप आपने मनपसन्द Card चुनकर Offline apply कर सकते हो.

आज हमने नया क्या सीखा Credit card meaning in Hindi के साथ.

दोस्तों में उम्मीद करता हूँ के आज का ये Topic Credit card meaning in Hindi आपको अच्छा लगा होगा. और अच्छे से समझ में भी आया होगा, साथ ही साथ इससे आपको कुछ नया जरूर सिखनेको भी मिला होगा.में इस Article में पूरा कोशिश किया हु के Credit card meaning in Hindi से जुड़ी हुयी जितना भी जानकारी है आपको देने के लिये.

आज हमने इस article से जाना है. Credit card meaning in Hindi. Credit Card क्या है? Types of credit cards- क्रेडिट कार्ड के प्रकार. Credit Card के फायदे और नुकसान-Advantage and Disadvantage of Credit Card. Credit Card कैसे मिलता है? Credit card को कैसे apply करे.

इस सब के आलावा अगर आपको और कुछ जानकारी चाहिए तो आप मुझे Comment करके बता सकते हो. और अगर ये Article आपको अच्छा लगा तो आप आपके दोस्त में Share कर सकते हो.

Related Post –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *