What is Debenture in Hindi-Debenture क्या है?
नमस्कार दोस्तों, आज हम इस Article में सिखने बाले हे What is Debenture in Hindi-Debenture क्या है? और Debenture के बारे में पूरा जानकारी भी लेने बाले हे. जैसे की Types of debenture, Features of debenture, और भी बहुत कुछ.
तो अगर आप को Debenture के बारे में पूरा जानकारी चाहिए, जैसे debenture क्या है? और ये कैसे काम करता हे. तो आप ये को पूरा परिये. क्यूंकि अगर आप एक Share Market Investor हो, या एक Student हो. तो आज का ये Topic आपको बोहोत काम आएगा. तो चलिए आगे बड़ते हे.
Contents
What is Debenture in Hindi-Debenture क्या है?

तो चलिये दोस्तों जानते हे What is Debenture in Hindi-Debenture क्या है?
जैसे हम लोग “Share Market क्या है” में, जाना था के अगर कोई बरी Company को अपना Business को बड़ा करने के लिए बोहोत पैसे का जरुरत होती है. तो बो Company या तो Market में आपना Share चोरता हे, या फिर एक तरह के Certificate Issue करके Public से उधार के तौर पे पैसा लेती हे.
इस तरह के Certificate को Debenture बोला जाता है.
मतलब आसानी से बोला याजे तो Debenture एक तरह के Certificate होता है, जिसके माध्यम से बड़े बड़े Company या market में से पैसा उठा टे हे. और इस का एक Fixed Time होता हे, और Return भी Fixed होता हे.
Features of Debenture – डिबेंचर की विशेषताएं
Debenture के कुछ विशेषताएं (Features) होता है, जो हम आगे चर्चा करेंगे.
- Debenture holders are the creditor of the company.
अगर आप Debenture खरीदते हो तो आप एक Debenture holder हुये. मतलब आप उस Company का creditor हो. यनिके आप ने उस Company को Lone दिया है.
- Debenture holders carrying fix rate of interest.
अगर आपने किसी Company का Debenture Certificate ख़रीदते हो. तो वह Company आप को एक Fixed time period के बाद उस Certificate के बदले एक Fixed interest देता हे. मतलब Debenture Certificate एक Fixed interest Carry करता हे.
- Debenture is redeemed after a fixed time period.
जैसे आप FD को एक Fixed Time के बाद तोर के अपना पैसा लेते हो. ठीक इसी तरह से Debenture Certificate को भी एक Fixed Time के बाद तोर के अपना पैसा वापस ले सकते हो.
- Debenture may be secured or unsecured.
अगर कोई Company Market में Debenture Certificate Issue करते हे, और उसके हिसाब से कोई Asset Mortgage रखती है, तो बो Debenture secured होता हे.
और अगर कोई Company Debenture Certificate Issue करके उसके हिसाब से कोई Asset Mortgage नहीं रखती है, तो बो Debenture unsecured होता हे.
- Debenture Holders do not have voting rights.
अगर आप किसी Company का Shares ख़रीदते हो तो मुख्य रूप से आप उस हिस्से का मालिक (Owner) होते हे, तो आप के पास उस Company का voting rights होता हे.
लेकिन अगर आप उस Company का Debenture ख़रीदते हो तो आप उस Company का Creditor होते हे. इसी लिए आप को Debenture में voting rights नहीं मिलता.
- Interest is payable even if there is a loss.
जैसे की Debenture Certificate का Return Fixed होता है, इसी लिए अगर Company का Loss भी होता हे फिरभी Debenture Holder को अपना Interest दिया जाता है.
Types of debenture – Debenture के प्रकार.
आमतौर पे Debenture पांच (5) प्रकार के होते हे. और हर प्रकार का भी दो (2) और प्रकार होता हे.
- Basis of Transfer-ability or Record.
- Registered Debenture
- Bearer Debenture
- Basis of Redeem ability
- Redeemable Debenture
- Irredeemable Debenture
- Basis of Security
- Secured Debenture
- Unsecured Debenture
- Basis of Convertibility
- Convertible Debenture
- Non- Convertible Debenture
- Basis of Priority
- Preferred Debenture
- Ordinary Debenture
तो चलिये दोस्तों अभी हम लोग इस सब Debentures को Details में जानेंगे.
Registered Debenture
ये Debenture का Payment सिर्फ़ Registered Debenture Holder को ही किया जाता है, मतलब जिनका नाम औए Details Company के पास Registered होता है Company सिर्फ उसे ही इस Debenture का Payment करती हे.
Bearer Debenture
इस Type के Debenture को एक नाम से दूसरे के नाम पे Transfer किया जा सकता हे, जिसे Bearer कहते हे. , मतलब Company के पास जिस Bearer का Details Registered होता है Company सिर्फ उसे ही इस Debenture का Payment करती हे. Bearer Debenture को Unregistered Debenture भी कहा जाता हे
Redeemable Debenture
इस Type के Debenture को Customer चाहे तो एक Time period के बाद Redeem कर सकता हे.यनिके अपना पैसा वापस ले सकता हे. इस के लिए Debenture Holders को कुछ नियम (Terms & Condition) Follow करना होता हे.
Irredeemable Debenture
इस Type के Debenture को Customer चाहे तो भी Redeem नहीं कर सकता हे.यनिके अपना पैसा Company के पुरी Life time में Debenture Holders को नहीं मिलता. जब तक न बो Company Wind-up हो.
Secured Debenture
इस तरह के Debenture सबसे Secured होता हे. क्यू की इस के Debenture Certificate के ऊपर Company जितना भी पैसा Market से Collection करता हे, उसके सामान हिस्से का Asset Government के पास Mortgage रखदेता हे.
अगर Company को कुछ भी होजाता हे तो Secured Debenture Holders को अपना पैसा वापस मिल सके.
Unsecured Debenture
इस तरह के Debenture के ऊपर कोई भो Asset Mortgage नहीं रहता हे. इसी लिए इस तरह के Debenture को Unsecured Debenture बोला जाता है.
Convertible Debenture
इस तरह के Debenture को अगर Debenture Holders चाहे तो Equity Shares या Preference Shares में परिवर्तन (Convert) किया जा सकता हे.
Non-Convertible Debenture
इस तरह के Debenture को अगर Debenture Holders चाहे तो भी Equity Shares या Preference Shares में परिवर्तन (Convert) नहीं कर सकता हे.
Preferred Debenture
इस तरह के Debenture को wind-up (Company का ठप्प होना) के Time ज्यादा Priority दी जाती हे. मतलब अगर कभी Company ठप्प हो जाती हे, तो Preferred Debenture Holder को सबसे पहले उनका पैसा Payment किया जाता हे.
Ordinary Debenture
अगर कभी Company ठप्प हो जाती हे, तो Ordinary Debenture Holder का पैसा Preferred Debenture Holder को Payment करने के बाद ही किया जाएगा.
जैसे की आप को पता है के Shares क्या हे? और हमलोग पहले ही जन लिए के What is Debenture in Hindi-Debenture क्या है? तो अब हम जानेंगे इन दोनों का Difference क्या है?
Shares | Debentures |
अगर आप किसी Company का Share में Investment करते हो तो आप उस Company की उतने हिस्सों का Owner बन जाते हो. | अगर आप किसी Company का Debenture में Investment करते हो, तो आप उस Company की उतने हिस्सों का Creditors बन जाते हो. |
Shares में Investment करना मतलब किसी Company की Business में हिस्सेदारी लेना होता है. | Debenture में Investment करना मतलब किसी Company को Lone देना होता है. |
Share में आप का Return Fixed नहीं होता है, क्यों की अगर Company का Business अच्छा चला तो आपको Return भी अच्छा मिलेगा. और अगर Company को Loss हुआ तो आप को भी Loss होगा. | Debenture में आप का Return Fixed होता है, क्यों की आप Company को Business करने के लिए Lone दे रहे हो.और Company आप को दिए गए Time के अंदर आपका पैसा वापस करती हे.
|
Share में Risk बहुत ज्यादा होता है, यहाँ पे आप को बहुत ज्यादा Profit मिल सकता है, या फिर आप को Loss भी बोहोत ज्यादा हो सकता हे. | Debenture में आप को Profit तो Fixed मिलता है, और Loss होने का Chance भी नहीं होता. |
Share में आप को Voting का Right मिलता है. क्यु की आप Company की हिस्सेदार होते हे. | Debenture में आप को Voting का Right नहीं मिलता है. |
Share को Debentures में Convert नहीं किया जा सकता. | लेकिन कुछ तरह के Debentures को चाहे तो Share में Convert किया जा सकता. |
अगर कभी Company Wind-Up हो जाये तो Share Holders का पैसा सबसे अंतिम में दिया जाता है. | अगर कभी Company Wind-Up हो जाये तो Debenture Holders का पैसा सबसे पहले दिया जाता है. |
Difference between Debenture and Bond.
आमतौर पे Debenture और Bond में बोहोत ज्यादा फर्क नहीं होता हे, क्युकी ये Debenture और Bond दो एक ही चीज़ होती हे. वैसे तो बाहर के देशों में Debenture को भी Bond ही बोला जाता है. लेकिन India में इन Debenture और Bond को अलग अलग Mention किया जाता हे.
तो चलिए हम जानते हे के Debenture और Bond में क्या difference हे?
Bond |
Debenture |
आमतौर पे Bond हमेसा Secured होते है. मतलब कोई Company अगर Bond Issue करती है तो उसके बदले Company को अपना Asset Mortgage करना पडता है. | Debenture Secured और Unsecured दोनों ही होता हे. |
Bond को Shares में Convert नहीं किया जा सकता है. | लेकिन Convertible Debenture को चाहे तो Shares में Convert किया जा सकता है. |
Bond को बोहोत से Organization Issue कर सकता है, जैसे की Government Organization, Private Company, Public Company और Financial Institution Etc. |
Debenture आमतौर पे Private Company ही Issue करती हे. |
आज हमने क्या नया सीखा
में उम्मीद करता हु के आजका ये Topic What is Debenture in Hindi-Debenture क्या है? आपको अच्छा लगा होगा, और कुछ नया सीखने को भी मिला होगा. मैं कोशिश किया हूँ की Debenture के बारे में जितना भी Information हो सके इस Article में देने के लिए. क्यों कि आप को एक ही जगह से सारा Information मिल जाये. और आप का Time भी बचे.
फिर भी अगर आपको और कुछ भी Information चाहिए या फिर कोई Suggestion हो तो Comment कर सकते हे, में कौशिश करूँगा आप को जानकारी देने के लिए.
और आप को ये Article अच्छा लगा है तो, आप आपके दोस्तों के साथ Share कर सकते हो.