Dividend Meaning in Hindi.| Dividend क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Dividend Meaning in Hindi.अगर आप एक Share Market Investor है तो आपने ये Dividend शब्द जरूर सुने होंगे. और ये भी हो सकता है की आपके मन में इस को लेकर कुछ सवाल भी हो सकता है.

क्योंकि हमलोग सुनते है कोई न कोई Company कभी न कभी Dividend Declare करती है.और बहुत सारा Investor तो Dividend को ही अपना Passive Income source बना लेता है.

तो आपको भी अगर Dividend के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस Article को पूरा पढ़िए.क्योंकि आज हम इस में जानेंगे Dividend Meaning in Hindi. Dividend क्या है? और कैसे मिलता है?

Dividend Meaning in Hindi.

Dividend Meaning in Hindi.
Dividend Meaning in Hindi.

Dividend का अर्थ (Dividend Meaning in Hindi.) है लाभांश, मतलब लाभ में हिस्सा. कोई Company जब किसी साल में अपने Business में करता है, तो वह आपने Share Holder को एक छोटा सा हिसा बांट देती है. जिसे Dividend कहा जाता है.

मानलेते है की आप के पास किसी Company का 100 Shares है. और उस Company ने इस साल अच्छा Profit किया, तो वह Company declared करता है की आपने share holder को हर एक share पर 5 रुपये का Dividend देगा.

तो उस हिसाब से आपको 100*5 = 500 रुपियो लाभांश (Dividend) मिलेगा. यानिकि आपके पास जो Share है उसका जो Price बढ़ रहा है वह तो आपको मिलेगा ही. ऊपर से आपको Dividend से 500 रुपियो का फायदा होगया.

Dividend कितने प्रकार के होते है?

आमतौर पर Dividend तीन प्रकार के होते है.

  1. Interim Dividend
  2. Final Dividend
  3. Special Dividend

Interim Dividend: Company अगर चाहे तो Dividend कभी भी दे सकती है. लेकिन अगर Company अपने Dividend को किसी financial year (1st April to 31st March) के बिच में देती है तो उसे Interim Dividend कहा जाता है.

Final Dividend: अगर Company अपने Dividend को किसी financial year (1st April to 31st March) के अंतिम (End) में देती है तो उसे Final Dividend कहा जाता है.

Special Dividend: अगर Company अपने Dividend को किसी financial year (1st April to 31st March) के किसी भी समय कोई Special moment पर देती है तो उसे Special Dividend कहा जाता है.

Dividend कैसे दी जाती है?

Dividend देना या ना देना ये पूरा निर्भर करता है Company की business में अच्छा मुनाफा होने और Company के Board of Director के फैसले पर.

हर Company का एक AGM (Annual General Meeting) होता है. जहां पर Company के Board of Directors में जितना भी member है सब रहता है. और उस meeting में company की सालाना profit का हिसाब किया जाता है.

और अगर अच्छा profit होता है तो Board of Director तय करता है कि वह पैसा आपने business में लगाकर उस business को और भी बड़ा करेगा या उसको dividend के तौर पर shareholders में बांट देगा.

यहाँ पर समझने वाली बात ये है की सब Company profit करने पर भी Dividend नही देती है. क्योंकि बहुत सारा company उस पैसे को आपने business में भी लगता है. ताकि business बड़ा हो सके, और भविष्य में और भी ज्यादा मुनाफा हो सके.

Dividend Yield क्या होता है?

किसी भी Share से regular income का एक अच्छा जरिया होता है Dividend income. और कोई भी Investor Dividend income के लिए share खरीदने से पहले उस share का Dividend Yield check करता है. क्योंकि ये Dividend Yield देखकर ही किसी भी share का dividend देने का capacity पता चलता है.

तो चलिए जानते है की ये Dividend Yield क्या होता है.

Dividend Yield का formula है = (Annual dividend per share/Current market price per share*100)

मान लेते है आपके पास किसी Company का 100 Shares है. जिसका अभी current market price है 100 रूपया per share, और Face Value है 5 रूपया. अभी उस company ने dividend declare किया 200%. मतलब face value का 200% यानि कि 5*200% = 10 रूपया.

मतलब आप को Dividend से मिलेगा 10 रूपया per share. यानि कि उस company का Dividend Yield हुआ 10%

इसके हिसाब से अगर कोई उस Company में investment करता है, और वह company हर साल dividend देता है तो investor को सालाना dividend से 10% का extra income होगा.

Dividend का कैलकुलेशन कैसे होता है?

बहुत सरे Investor में ये confusion रहता है की आखिर ये Dividend का कैलकुलेशन (calculation) कैसे होता है? तो चलिए जानते है की Dividend का calculation कैसे किया जाता है?

Dividend का Calculation हमेसा Share की Face Value पर ही किया जाता है. जैसे अगर कोई Company की एक Share का आज का current market price है 150 रुपया, लेकिन उसका Face Value है 10 रुपया. तो उस share का जो dividend होगा वह होगा face value के ऊपर.

आज से कुछ साल पहले Dividend issue किया जाता था रुपियो के हिसाब से. मतलब 5 रुपया, 10 रुपया, 20 रुपया के हिसाब से. लेकिन अभी % के हिसाब से Dividend issue किया जाता है.

जैसे मान लीजिये किसी Company की share का face value है 10 रूपया, और उस company ने Dividend declare किया 50%. मतलब Face value की 50% यानि की अगर आप के पास 100 shares है तो आपको Dividend से Total 500 रूपया (Per share 5 रूपया) मिलेगा.

Dividend Dates क्या है?

बहुत सारे लोगो में ये Dividend Dates को लेकर Confusions रहता है. क्यूंकि कोई Company Dividend declared करने के बाद तुरंत customer के account में dividend नहीं देती है. Dividend declared होने से customer के account पार payment होने तक कुल चार तरह के Date होते है जिनके बारे में आगे हमलोग जानेंगे.

1. Dividend Declared Date: Dividend Declared Date वह Date होता है जिस दिन Company अपने shareholder को Dividend देने की announcement/Declared करती है.

2. Record date: जब कोई Company dividend देने की फैसला करती है, तो वह company एक Date Declared करती है जिस date पर अपने record book में जिन जिन customer का नाम रहता है सिर्फ उन उन लोगो को dividend मिलता है.

क्योंकि कोई भी Company क़े share में हर साल लाखो लोग trading करता है. इसीलिये company को ये पता करपाना बहुत कठिन होता है के किन किन customer को dividend देना है. इसलिए company एक date specified करता है जिसे Record date कहा जाता है. और इस Date पर company के record में जो customer का नाम रहता है सिर्फ उसे ही Dividend मिलता है.

3. Ex- Dividend date: इस Date के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी होता है. क्योंकि अगर आपको पता चलता है की कोई Company ने अभी अभी dividend declared किया है, और उसका Record date है आज से 20 दिन के बाद.

तो जैसे हमको पता है की Record date पर company के record में अगर आपका नाम रहेगा तो ही आपको उस company की dividend मिलेगा. इसलिए अगर आपने पहले कभी भी उस company का share नहीं ख़रीदा हो तो भी आप चाहे तो record date के दो दिन पहले share खरीदके dividend पा सकते है.

और इस Date को हि Ex- Dividend date कहा जाता है. किसी भी company के dividend पाने के लिए आपको Ex- Dividend date से पहले उस company का shares खरीदना पड़ता है.

4. Payment Date: और आखिर में आता है Payment Date जिस दिन customer के account में dividend payment होता है. और इस date को Payment Date कहा जाता है.

 

Dividend के फायदे:

Dividend के बहुत सारे फायदे होता है. जैसे

  • Dividend एक तरह की regular income का काम करता है. क्योंकि अगर आप ऐसे किसी company में investment करते हो जो company हर साल dividend देती है. तो उस dividend से आपका एक अच्छा regular income बन सकता है.

 

  • कई बार हम लोग emergency पैसो के जरुरत के लिए अपना investment तोड़ देते है. लेकिन अगर हम लोग आपने portfolio में थोड़ा dividend वाला stocks रखते है तो हो सकता है कई बार अचानक पैसा हमें dividend भी दे दे.

 

  • Dividend एक Passive Income की तरह काम करती है. जहां पर हमें हमारे share से जो profit आता है वह अलग. Dividend से भी एक अच्छा Income हो जाता है.

 

  • ज्यादा तर Dividend देने वाली company बड़े company होते है. और हमारे portfolio में अगर ये company के shares रहेंगे तो हमारा portfolio एक balanced portfolio भी माना जाये गा.

 

Dividend के बारे में.

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको हमारा आज का ये Topic Dividend Meaning in Hindi. अच्छा लगा होगा. और कुछ अच्छी जानकारी भी मिला होगा. क्योंकि आज इस में हमलोग Dividend Meaning in Hindi. के साथ साथ Dividend कितने प्रकार के होते है?, Dividend Yield क्या होता है?, Dividend Dates क्या है? और Dividend से जुड़ी हुयी और भी बहुत कुछ चीज़ों के बारे में जानकारी प्राप्त किये है.

इस सब के आलावा अगर आपको और कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे Comment कर सकते है.

धन्यवाद!

 

Related Post-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *