What is GDP in Hindi?|GDP क्यों महत्वपूर्ण है?

What is GDP in Hindi? आज इस article में हम लोग बार करेंगे बहुत ही एक महत्वपूर्ण topic जो है GDP. इस शब्द को अपने बहुत बार सुने होंगे News Channel पर, Tv पर या दुसरे किसी से. GDP हर country की economy का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर साल Budget में इसको लेकर बहुत चर्चा होता है. अगर आप एक Student हो या आप Share Market में investment करते हो तो आपको GDP के बारे में जानकारी होना जरुरी है.

GDP को हर देश का आर्थिक स्वास्थ्य माना जाता है. क्योंकि GDP से ही किसी भी country का आर्थिक स्थिति कैसा है ये अनुमान किया जाता है. इसी लिए आप ने सुने होंगे हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पिछले साल Budget में GDP को 5 trillion करने के बारे मे बात किए थे, जो अभी फ़िलहाल 2.8 trillion का है. तो आप समझ सकते हो की ये GDP हमारे देश और देश की Economy के लिए कितना जरुरी है.

तो चलिए आज हम जानेंगे What is GDP in Hindi? GDP क्या है? साथ ही साथ जानेंगे GNP, NDP, NNP और Real GDP क्या है? इसे कैसे calculation किया जाता है? और हमारे economy में इसका प्रभाव क्या है?

What is full form of GDP: GDP का Full form क्या है?

GDP का Full form है Gross domestic product. Gross मतलब कुल (Total), Domestic मतलब घरेलू और product मतलब उत्पाद या उत्पादन. यानि कि इसका सीधा सीधा मतलब हुआ “कुल घरेलू उत्पाद या उत्पादन” (Gross domestic product).

What is GDP in Hindi?

What is GDP in Hindi?
What is GDP in Hindi?

किसी भी country की राजनैतिक सीमा के अंदर किसी particular financial year में उत्पादन हुए सारे चीज़ (Goods) और Service का जो कुल मूल्य (total value) होता है उसे GDP (Gross domestic product) कहा जाता है.

एक उदहारण लेके समझने की कोशिश करते है.

एक साल में पूरे India में जितना भी उत्पादन होता है, जैसे कोई Company जो India के अंदर Car बना रहा है, कोई Company mobile phone बना रहा है, कोई Builder घर बना रहा है, या कोई factory कपड़ा बना रहा है. इसका जो Total value होता है, जैसे कोई Car 10 लाख में मिल रहा है. कोई घर 20 लाख में बिक रहा है. ऐसे ही India में जितना भी चीज़ बनता है उसका Total Value निकाला जाता है.

और उसके बाद जो सेवाएं Services होता है, जैसे अगर हम लोग किसी बस में, प्लेन (Flight) में, या Train पर सफर करते है, तो उसका जो पैसा देते है वह सेवाएं (Services) होता है. तो इसका भी Total value निकाला जाता है पुरे साल का.

इन दोनों को एक करके जो Total value निकलता है उसे ही GDP (Gross domestic product) कहा जाता है. और ये जो GDP निकाला जाता है वह सिर्फ किसी भी 1 साल का होता है.

How is GDP calculated: GDP की हिसाब कैसे की जाती है?

अगर आप देखेंगे तो बहुत सारा Company हे जो हमारे देश में Products बनाता है. जैसे Tata company India में Car बनता है, और Hyundai company भी India में car बनता है.तो मान लेते है की Tata और Hyundai मिलके 1 साल में 5+5 = 10 करोड़ का Car India में बना रहा है (Including Tax) बेचने के लिए. और साथ ही साथ अशोक देश का एक आम आदमी है जिसका घर है दिल्ली में. लेकिन अशोके Dubai में काम करके साल में 10 लाख का कमाई करता है.

तो अभी समझते है, की India का GDP कितना होगा? देखिये हलाकि Tata एक Indian company है तो उसका जो भी Goods India में बनेगा वह सब का Total value India की GDP में शामिल होगा. और जैसे आपको पता होगा की Hyundai एक South Korean company है, फिरभी वह जितना भी Goods India में बनाए ग उसका Total value भी India की GDP में शामिल होगी.

क्योंकि ये Company India की राजनैतिक सीमा के अंदर अपना Goods बना रहा है. लेकिन जो अशोक है हलाकि वह हैतो India का नागरिक, लेकिन वह अपना Income करता है Dubai में. तो उसका Income India की GDP में शामिल नहीं किया जाये गा. क्योंकि ये India की राजनैतिक सीमा के बहार हो रहा है.

तो जो कुछ भी हमारे सीमा के अंदर होगा उसे हम आपने GDP में शामिल करेंगे. और बाहर का कुछ नही.

What is GNP in Hindi?

GNP का Full form है Gross national product. अभी इसको समझते हैं की GNP क्या है?

किसी भी country की राष्ट्रीय सीमा के अंदर किसी particular financial year में उत्पादन हुए सारे चीज़ (Goods) और Service का जो कुल मूल्य (total value) होता है उसे GNP (Gross National Product) कहा जाता है.

How is GNP calculated: GNP की हिसाब कैसे की जाती है?

अगर आप ऊपर लिखा हुआ सारे बातो को अच्छे से देखें, तो मुझे बिस्वास है की आपने GDP को बहुत अच्छे से समझ गए होंगे. जैसे ऊपर आपने देखे है की जो अशोक था वह है तो Indian. लेकिन उसका Income Dubai में होने के कारण उसका Income हम आपने GDP में शामिल नहीं किया था. लेकिन जो Hyundai Company था वह था तो South Korean Company लेकिन उसका Production value हम हमारे GDP में शामिल किया थे.

लेकिन GNP मेँ अशोक का जो Income है उसे शामिल किया जाता है. क्योंकि अशोक जो भी Dubai में कमाए गा वह पैसा भेजे गा तो India में. और Hyundai Company का Production value हम आपने GNP से निकल देंगे. जैसे उदहारण के हिसाब से India का GDP था 10 करोड़. और अशोक का Income था 10 लाख जो हम लोग GDP में शामिल नहीं किये थे.

तो GNP में क्या होगा? के Hyundai Company का जो Production value था (Including Tax) उसे लिकल दिया जाये गा. और अशोक के Income को शामिल किया जाये गा. क्योंकि GNP में सिर्फ किसी भी देश का राष्ट्रीय Total/Gross पैसो या Value को हिसाब किया जाता है.

इस हिसाब से India का GNP (Gross national product) हुआ (5 करोड़ + 10 लाख) = 5 करोड़ 10 लाख. GNP में बहार का जितना भी Company रहेगा उसका services या Goods का Total value हिसाब नहीं किया जाता है.

What is NDP in Hindi?

NDP का Full form है Net Domestic product. अभी इसको समझते हैं की NDP क्या है?

इससे पहले हमने GDP को अच्छे से समझ लिए. जैसे GDP का मतलब था Gross domestic product यानि कि Goods और Services का कुल (Total/Gross) Value. लेकिन NDP होता है GDP जैसाही. लेकिन इसमें लिया जाता है Net value.

चलिये GDP के हिसाब से ही समझते है. जैसे हमने देखे थे हमारा GDP (Gross domestic product) था 10 करोड़ का. अभी मान लिया जाए, Tata और Hyundai Company ने जो Car बनाया था उसमें से कुछ Car खराब निकला. मतलब 5+5 = 10 करोड़ की Car बनने के बाद उसमेसे 1+1 = 2 करोड़ का Car ख़राब निकला जो बिकी नहीं जा सकता है.

यानि कि जो NDP (Net Domestic product) होगा वह होगा 8 करोड़ का.

इसी तरह से जो भी Product या Goods बनता है, उसमें से जितना भी टूट फूट या Damaged होता है उसके Total हिसाब को निकल देने के बाद जो बचता है उसेही NDP (Net Domestic product) कहा जाता है.

What is NNP in Hindi?

NNP का Full form है Net National product. अभी इसको समझते हैं की NNP क्या है?

जैसे हम लोग GNP (Gross national product) के हिसाब में बारह का जो भी Company था उसे हमारे GNP (Gross national product) के हिसाब में नहीं जोड़े थे. क्योंकि वह Company हमारे राष्ट्रीय नहीं थे. ठीक उसी तरह से NNP (Net National product) के हिसाब में हम सिर्फ उसी Company के टूट फूट या Damaged का हिसाब छोड़ के बाकि का लेंगे.

मतलब Tata Company ने 5 करोड़ का Car बनने के बाद उसका 1 करोड़ का car ख़राब निकला था. यानि की उसमे से हमें मिलता है 4 करोड़. और अशोक Dubai मैं जो 10 लाख Income करता था उसमे से अपने लिए Dubai में ही खर्च करता था 1 लाख. और अपने घर India में भेजता 9 लाख. इसके हिसाब से हमारे देश का NNP (Net National product) हुआ 4 करोड़ 9 लाख.

What is Real GDP in Hindi? Real GDP क्या है?

देखिये Real GDP को समझना एक दम आसान है. जैसे हमने पहले देखे है की Tata और Hyundai Company मिलकार India में एक साल के अंदर कुल 10 करोड़ का Car बना रहा था. मतलब वह सब Car का Total Value था 10 करोड़. मान लेते है, ये Company total 100 Car बना रहा है जिसका Value है 10 करोड़. लेकिन अगले साल इसी 100 Car का Value बरके हो जायेगा 11 करोड़.

क्योंकि आप को पता है कि Inflation के कारन हर चीजों के दाम बरता है. तो अगले साल हमारा GDP हो जाये गा 11 करोड़. लेकिन हमारा Real GDP रहेगा 10 करोड़.

GDP में हर एक Goods का Current price को लिया जाता है. लेकिन Real GDP में हर एक Goods और services का Base price/Real price को लिया जाता है. Inflation के कारण जो Price/Value बढ़ता है उसे Real GDP में हिसाब नहीं किया जाता.

GDP data कहां से Source किया जाता है?

GDP का जो हिसाब होता है उसे लगभग लगभग सारे sector और service से लिया जाता है. जैसे, विनिर्माण (Manufacturing), मछली पकड़ना (Fishing), बिजली और गैस की आपूर्ति (Supply of electricity and gas), निर्माण (Construction), परिवहन और संचार (Transportation and Communications), वित्त और बीमा (Finance and Insurance), व्यापार और होटल (Business and Hotel), अचल संपत्ति (Real estate), खनन (Mining), सामाजिक और सार्वजनिक सेवाएं (Social and public services), इत्यादि. इस सभी Sector औऱ services का एक साल के Gross value निकालके GDP का हिसाब किया जाता है.

GDP क्यों महत्वपूर्ण है?

जैसे मेँ Article के शुरू में ही बोला था GDP को हर देश का आर्थिक स्वास्थ्य माना जाता है. और हर Economy के लिए GDP बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि

  • GDP का Growth होना मतलब Economy का Growth होना.
  • GDP बढ़ने का मतलब है किसी भी Country का Production बढ़ना. बढ़ेगा तो लोगो को काम भी ज्यादा मिलेगा. और जब लोग ज्यादा कमाएंगे तो खर्चा भी ज्यादा करेगा. और खर्चा ज्यादा करने से Country की Growth भी होगी.
  • GDP बढ़ने से किसी भी Country में बहार का Investor आता है Investment करने के लिए. जो Country की Economy को मजबूत करने मे मदत करता है.
  • किसी भी County का GDP अच्छा रहने से उस Country में बहार का Company आपना Investment करने के लिए आता है जिससे सरकार को बहुत Tax मिलता है. और आप को तो पता ही है, किसी भी County क़ि Growth में Tax का एक महत्वपूर्ण भूमिका है.
  • GDP ठीक ठाक रहेगी तो महंगाई (Inflation) भी Control में रहेगा. अगर GDP घटेगा तो महंगाई (Inflation) भी बढ़ेगा. और बढ़ती महंगाई किसी भी Economy के लिए ख़राब होता है. इसी कारणों से हर Country के लिए GDP अच्छा रहना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.

आज हमने क्या नया सीखा.

दोस्तों मै उम्मीद करता है आज का हमारे ये Topic What is GDP in Hindi? आप को अच्छा लगा होगा.और कुछ नया सीखने को भी मिला होगा. और इसी के साथ साथ हम लोगोने आज How is GDP calculated: GDP की हिसाब कैसे की जाती है? What is GNP in Hindi? What is NDP in Hindi? What is NNP in Hindi? What is Real GDP in Hindi? और GDP क्यों महत्वपूर्ण है? इन सब के बारे में भी जानकारी लिए है.

GDP से जुड़े हुए और किसी भी बातोंके बारे में जानकारी चाहिए तो आप मुझे Comment कर सकते हो. मैं पूरी कोशिश करूँगा आपको जानकारी देने के लिए.

धन्यवाद!

2 thoughts on “What is GDP in Hindi?|GDP क्यों महत्वपूर्ण है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *