HUF Meaning in Hindi | HUF से कैसे Tax बचाया जाता है?
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे HUF के बारे में. साथ ही साथ हम जानेंगे HUF meaning in Hindi. HUF एक बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द है, क्योंकि India में जब Income Tax या Property tax की बात की जाये तो HUF का नाम आना स्वभाबिक होता है.
और हो सकता है की आपके मन में भी HUF को लेकर कुछ सवाल रह सकता है. की HUF से Tax कैसे बचाया जा सकता है, या फिर HUF कैसे बनाया जाता है, और आखिर ये HUF है क्या? तो आज हम इस Article के माध्यम से जानेंगे की HUF meaning in Hindi क्या है? HUF meaning in Hindi. और HUF से जुड़े हुए सारे important बातो को.
Contents
HUF Meaning in Hindi.

HUF meaning in Hindi है Hindu Undivided Family. मतलब HUF का पूरा नाम है Hindu Undivided Family, (हिंदू अविभाजित परिवार). HUF एक concept होता है जो joint family के ऊपर आधारित है. और जिसके मदत से सालों से लोग अपना income tax बचाते आये है.
तो चलिए पहले हम जानते है की HUF क्या है?
HUF क्या है?
HUF (Hindu Undivided Family) एक Separate tax entity होता है जिसके मदद से आप अपना और अपने परिवार का tax बचा सकते हो. आप अपना और अपने परिवार का सारा संपत्ति (Asset) को HUF के तहत एक Agreement के द्वारा एक entity बनाकर Income tax में छूट पा सकते है.
चलिये एक आसान सा उदाहरण से समझते है.
मान लेते है की Mr. Ashok एक salaried person है जिनका salary है सालाना 20 लाख रूपया. और Mr. Ashok के जो grandfather है उनका कुछ property है जो rent पर दिया हुआ है. जिस्से Mr. Ashok के दादाजी को हर साल 7 लाख income होता है.
तो अभी हलाकि की Mr. Ashok का अलग Pan No है, और Mr. Ashok एक individual होने के नाते उनको अपने Income के ऊप र Tax देना होगा. साथ ही साथ Mr. Ashok का जो दादाजी है उनका भी एक अलग Pan No है और वह भी एक individual होने के कारण उनको भी अलग से अपना Tax देना होता है.
अभी मान लेते है, की Mr. Ashok के दादाजी का Death हो जाता है. और Mr. Ashok के फैमिली में सिर्फ Mr. Ashok उनका wife और उनके दो बच्चे है.
तो उनके दादाजी के Death के बाद दादाजी का जो property से income the था वह अब Mr. Ashok के Income में add हो जाये गा. और अब Mr. Ashok का Total सालाना income होगा 27 लाख.
पहले जहां पर Mr. Ashok को 20 के लाख ऊपर Tax देना होता था और उनके दादाजी को सिर्फ 7 लाख के ऊपर अलग से Tax देना होता था. और उसके ऊपर उनके दादाजी senior citizen होने के नाते Income tax बहुत ही कम देता था.
जो अभी Mr. Ashok के दादाजी क़ि death के बाद उनको 27 लाख के ऊपर Income tax देना पड़ेगा. क्योंकि अभी Mr. Ashok का सालाना income हो 27 लाख हो गया है. जिसके कारण अभी उनको highest tax slab के अंदर tax देना पड़ेगा.
अभी Mr. Ashok अपने Tax liability को घटाने के लिए क्या करते है? की वह एक HUF (Hindu Undivided Family) का registration करवाता है. और उस में अपने family member को add करते है. और HUF में जो सबसे senior person रहता है उसे कहा जाता है Karta और बाकि लोगो को कहा जाता है co-partners.
हलाकि यहाँ पर सबसे senior person है Mr. Ashok इसीलिए उनको Karta कहा जाता है.
अभी क्या होगा? की Mr. Ashok का एक अलग pan no है, और उन्होंने जो HUF बनाया है उसका भी एक अलग Pan no होगा. और Mr. Ashok ने अभी उनके दादाजी का सारे income/business को HUF के under ले लिया है.
तो अभी Mr. Ashok अपने income के ऊपर tax देगा. और उनके जो दादाजी का income था उनका अलग से tax देना पड़ेगा वह भी HUF के under.
तो अभी आप समझ सकते है की एक HUF के मदत से Mr. Ashok ने अपना Tax liability को किस तरह से घटा लिया है. और लगभग लगभग HUF (Hindu Undivided Family) का असली मकसद यही होता है.
मैं उम्मीद करता हु की आपको HUF meaning in Hindi. और HUF क्या है? ये अच्छे से समझ आया होगा. अभी हम आगे HUF से जुड़े हुए और भी बातो के जानेंगे.
HUF से कैसे Tax बचाया जाता है?
हलाकि आपको पता है की HUF का एक अलग pan no होता है और HUF एक अलग entity होने के कारण एक individual को जितना भी Income tax में छूट मिलता है उतना ही बल्कि उनसे कुछ ज्यादा ही Tax में छूट मिल सकता है. जैसे
- जैसे मै और आप एक individual होने के नाते हम लोग section 80C के मदत से Income tax में छूट ले सकते है, ठीक उसी तरह से HUF को भी section 80C के तहत Income tax में छूट मिलता है.
- HUF का कोई भी member अगर अपने नाम का Life insurance लेता है तो उसका भी tax exemption HUF को मिलता है.
- HUF अपने member को हर साल salary payment कर सकता है. जिसका amount HUF क़े income से अलग हो जाता है, और उस amount के ऊपर HUF को tax नहीं देना होता है.
- HUF का सबसे जो एक अच्छा benefit है, वह है HUF का tax slab एक individual के जैसा ही होता है.
- अगर आप एक salaried person हो, और कुछ Business भी है. आपका income है 7 लाख, और business से आता है 5 लाख. तो आपका total income होगा 12 लाख. अभी आपको Income tax देना पड़ेगा 30% के हिसाब से.
लेकिन अगर आप अपने business को HUF में form करवा लेते हो तो आपका Income tax rate घाट के हो जाये गा 20% के हिसाब से. तो आपको यहाँ पर सीधा सीधा 10% का बचत हो जाये गा.
HUF कैसे बनाएं 2020 में?
अगर आप HUF बनाकर income tax में subsidy लेना चाहते हो तो आपको इसके के बारे कुछ जानकारी होना जरुरी है की HUF को कैसे बनाया जाता है?
पहले तो HUF बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ों पर ध्यान देना जरुरी है. जैसे
- एक अकेला व्यक्ति HUF form नहीं कर सकता है. HUF को करने के लिए एक family होना जरुरी है.
- HUF बनाने के लिए आपको married होना जरुरी है.
- Hindu के साथ साथ Buddhists, Sikhs और Jains भी HUF form कर सकता है.
अभी आप सिर्फ तीन Step को Follow करके अपना एक HUF form कर सकते हो.
Step 1: HUF Deed बनाना
HUF बनाने का सबसे पहला step है एक HUF Deed बनाना. जो सिर्फ एक formal documents होता है, जहां पर एक stamp paper में सारा details लिखा जाता है. जैसे Karta का नाम,Co-partners (Member) का नाम, कितना Member रहेगा उसके बारे में details देना, और सभी लोगो का authorized signature भी दिया जाता है.
और authorized signatory भी तय किया जाता है जो आमतौर पर Karta ही होता है.
साथ ही साथ उस Deed पर HUF का नाम भी mention होता है. जो आमतौर पर किसी भी HUF का नाम उस HUF का Karta के नाम पर ही होता है. जैसे अगर Mr. Ashok एक HUF बनाता है और उनका पूरा नाम है Ashok Agarwal तो उनका HUF का नाम होगा Mr. Ashok Agarwal HUF.
Step 2: Apply a Pan Card
जहा तक की आपको पता है की HUF एक अलग entity होता है. और उसका एक अलग से Pan No और Pan Card भी होता है. जिससे आप HUF का Income Tax file कर सकते हो.
इसलिए HUF बनाने का दूसरा Steep है HUF का Pan Card बनाना. जो आप online या फिर offline भी कर सकते हो, और इसके लिए आपको Form 49A भरना पड़ेगा.
Step 3: HUF का Bank account खोलना.
Last step है किसी भी Bank में आपके HUF के नाम पर एक Account खोलना. क्योंकि HUF का जितना भी Payment होगा वह सब इसी account पर होगा. जिसके लिए आप आपके नज़दीकी Bank पर जाके account खुलवा सकते हो. और यहाँ पर आपको एक rubber stamp का भी जरुरत होगा.जो RBI के हिसाब से आयताकार (Rectangular) होना जरुरी है.
Advantages & Disadvantages of HUF
जैसे आपको पता है की हर चीज़ का कुछ फायदा होता है तो कुछ नुकसान भी होता है इसीलिए अभी हम लोग जानेंगे Advantages & Disadvantages of HUF (HUF का फायदे और नुकसान क्या है?)
Advantages of HUF
- HUF का सबसे बड़ा जो फायदा है वह है आप एक ही Family में रहके दो Pan Card बना सकते हो. एक आपके नाम का, और दुशरा HUF के नाम का. साथ ही साथ दो तरह से Income Tax में छूट भी ले सकते हो.
- आपका Tax liability बहुत ही कम हो जाता है.
- एक महिला HUF में Co-partner हो सकती है क्योंकि उसका husband एक Karta है. जिसके कारण महिला द्वारा income किया गया पैसे को HUF में नहीं जोड़ा जाता है.
- HUF में सबसे ज्यादा decision लेने का अधिकार Karta का ही होता है.
- अगर आप अपने HUF से किसी member का Life insurance या कुछ और tax savings investment करवाते हो तो उसका भी tax benefit HUF को मिल सकता है.
- अगर आप किसी employee का salary देते हो, तो वह amount अपने HUF के income से minus हो जाता है. जिसके कारण आपका Tax liability थोडा बहुत कम होता है.
- HUF के member को loan मिलने में आसानी होती है.
- HUF में महिला भी HUF का Karta बन सकती है.
Disadvantages of HUF
- HUF का जो सबसे बड़ा नुकसान (Disadvantages) है वह हे HUF में सब member को equal rights मिल जाता है. चाहे लड़की हो या लड़का.
- अगर आप कभी भी आपका HUF बंद करते हो तो HUF का सारा संपत्ति HUF के सरे member में सामान हिस्सों में बांट दिया जाता है.
- अगर कोई HUF का Karta है और उसका wife उसी HUF का co-partner है. और कभी उन दोनों में divorce होता है, तो HUF के asset को लेकर बहुत problem हो सकता है.
HUF Guide in Hindi.
दोस्तों मै उम्मीद करता हु कि आपको ये Article HUF meaning in Hindi. अच्छा लगा होगा और कुछ सीखने को भी मिला होगा. क्योंकि आज हम इस Article में HUF meaning in Hindi (Hindu Undivided Family) के आलावा HUF से जुड़े हुए सारे बातो को बहुत ही आसानीसे बोलनेकी कॉसिश किया हु.
फिर भी अगर आपको और कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप हमें comment के जरिये बता सकते हो.
धन्यवाद!