What is Inflation in Hindi-Inflation का अर्थ क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज हम जिस Topic What is Inflation in Hindi-Inflation का अर्थ क्या है? मुद्रास्फीति का अर्थ क्या है? पे बात करने वाले हे वो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हे आपके लिए,अगर आप एक Investor हे या फिर आप एक Student है या फिर आप एक Indian नागरिक है तो मुद्रास्फीति (Inflation) के बारे में जानकारी होना बहुत हीआवश्यक है.

आज हम बात करने वाले हे What is Inflation in Hindi-Inflation का अर्थ क्या है? मुद्रास्फीति का अर्थ क्या है?,Inflation का कारण क्या है?, और Inflation से हमें क्या लुकसान या फयदा हे,तो चलिए इस के बारे में बिस्तर में जानते हे.

What is Inflation in Hindi-Inflation का अर्थ क्या है?

What is Inflation in Hindi
What is Inflation in Hindi-Inflation का अर्थ क्या है?

 

हिंदी में Inflation का अर्थ होता है मुद्रास्फीति, याफिर आसान शब्दो में समझा जायेतो मुल्ल्याबृद्धि. यानि की कई बार आपने कुछ लोगो को बोलते हुए सुनहे होंगे की पेहेले की ज़माने में चीजों के दाम बोहोत काम हुआ करता था. जो अब बोहोत बार चूका हे.

यनिके आज से 10 साल पहले 100 रुपया में हमें जो चीज़ ख़रीदनेको मिलता था, आज बोहि चीज खरीदनेके लिए हमें 500 रुपया देने परता हे. मतलब चीजों के दाम बाररहा  हैइसी लिए पैसेका (purchasing power) खरीदने की क्षमता काम हो रहा हे. आमतौर पे इसे ही Inflation बोला जाता है,

चलिये एक आसान सा उदहारण से समझते हे.

मन लीजिए कि आप साल 2000 में सिर्फ 500 रूपया लेके बाजार जाते थे, और आप पूरे हफ्तेके राशन खरीद के लाते थे. और आज 2020 में बोहि राशन खरीद ने के लिए आपको काम से काम 2000 रुपया देना पड़ता हे.

इस का मतलब क्या हुआ ?

इस का मतलब हुआ की चीजे वही हे लेकिन चीजोका दम भरनेके कारण पैसेका (Value) दाम कम होगया हे . इसेही कहते हे मुद्रास्फीति (Inflation). यानिकी हर साल पैसेका (Value) दम घाट रहा है Inflation के कारन.

Types of Inflation (मुद्रास्फीति कितने प्रकार के होते हे)?

वैसे तो ऊपर मैंने जो उदहारण दिया बोसिर्फ Inflation का उदहारण हे.वैसे तो Inflation बहुत प्रकार का होता है, जैसेकी.

  1. FOOD INFLATION
  2. RETAIL INFLATION
  3. WHOLESALE INFLATION
  4. HOUSING INFLATION
  5. LIFESTYLE INFLATION
  6. EDUCATION INFLATION
  7. MEDICAL INFLATION

किसी भी Country में Inflation समझो Blood Pressure जैसा होता हे क्यों कीअगर ये Inflation ज्यादा बारेगया तो Problem हे, और अगर ज्यादा घटगया तो भी Problem हे. मतलब Inflation को Balance करके रखना बहुत जरुरी हे  किसी भी Country के लिए.

Causes of Inflation (मुद्रास्फीति का कारण)

मूलरूप से Inflation 3 कारणो से बार सकता हे

  1. Cost Push Inflation
  2. Demand Pull Inflation
  3. Monetary Inflation

तो चलिए इन करनेको Details में जानते हे –

Cost Push Inflation क्या है?

कोई भी चीज़ या Commodity का जो Price ठीक होता है बो निर्भर करता हे Demand और Supply के हिसाब से. क्यूं कि अगर किसी चीज़की Demand बार जाने से या Supply घाट जाने से उस चीज़ का Price बार जाता हे.

जैसेकि मानलेते हे किसी Company को 1 Mobile बनाने में खर्चा आता है 8000 रूपया, और हम लोग उसे खरीद ते हे 10000 में . आब 10 दिन बाद क्या हुआ की उस Mobile का बोहोत Demand बार गया. लेकिन Company के पास सिर्फ 100 Pc.ही Mobile हे, अब Demand ज्यादा होगया,और Supply कम हुआ क्यों की ?

अचानक उस Mobile को बनाने का खर्चा 8000 से 9000 होगया. For Raw Material Cost या Labour Cost बढ़ने के कारण. तो अब Automatically हमें भी उस Same Mobile को खरीदने के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ेगा.

Demand-Pull Inflation क्या है?

अभी हम लोग ऊपर का उदहारण ले लेते है की Company के पास सिर्फ 100 Pc.ही Mobile हे और अचानक Demand ज्यादा होगया,क्योंकी लोगो के पास ज्यादा पैसा आगया,और हैट में ज्यादा पैसा आनेसे हम लोग चीजे खरीद ते है. तो अभी क्या हुआ, Mobile का  Demand ज्यादा है और Supply काम.

तो इसी लिए Mobile का Price बार जायेगा. और लोगो के पास पैसा आने का कारण हे मनलीजिए कि Government ने Income TAX में छूट देदि, या फिर Interest Rate काम कर दिया. याफिर Government की किसी New Policy के कारन Employ का Salary बार सकता हे.

Monetary Inflation क्या है?

मानलेते हे के Government ने आपना नया Policy निकाला की Market में नया Note छोड़े गा. Suppose अभी Indian Market में 5 करोर 500 का Note हे. अभी Government ने क्या किया के और 2 करोर 500 का नया Note छाप दिया. तो अभी Market में ज्यादा पैसा होनेके कारण हम लोगो के पास भी ज्यादा पैसा आयेग.

तो अचानक से Market में चीजों का Demand बढ़ेगा और Supply काम होने के कारण चीजों के Price भी बार्ने लगेंगे. तो  हम  लोग  पहले  ही  बात  कर  चुके  की अगर चीजों (Commodity )का Price बढ़ेगा तो Same चीज़ खरीदने के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ेगा, मतलब पैसे का Value घट जायेगा.

Effect of Inflation (मुद्रास्फीति कैसे Effect करता है)?

अगर आप एक Investor है या फिर आप एक Employe है, तो ये मुद्रास्फीति (Inflation) का Effect क्या हैसे जानना बहुत जरुरी हे.

मानलेते हे की आप के पास 1000 रूपया हे और आप ने उस पैसे को कही पे 3 साल के लिए Invest कर दिया. अभी Inflation हर साल बरेगा, तो मनलेते हे 3 साल बाद आप ने जो 1000 रूपया Investmet कियाथा बो आप को मिला 1195 With Interest.

तो आप का सालाना Intarest हुआ लगभग 6 %.और Inflarton Rate देखा जाता हे की वहि 3 साल का हे लगभग 7%. तो इस Situation में आप को सोचना पड़ेगा, की आप Invesment Inflation को Beat नहीं कर सका.  और आप को 1 % का Loss हुआ.

तो अगर आप का सालाना Income या फिर आप का Investment आप को Inflation से ज्यादा Growth ज्यादा दे रहा हे तो आप को खुश होना चाहिए. अगर आप का सालाना Income या फिर आप का Investment आप को Inflation से  Growth कम् दे रहा हे तो आप को सोचना पड़ेगा. क्यूंकि आप का पैसे का Value हर साल कम हो रहा हे.

आज हमने जो कुछ सीखा-

आज हमने इस Article से सीखा हे What is Inflation in Hindi-Inflation का अर्थ क्या है? मुद्रास्फीति का अर्थ क्या है?, Types of Inflation ( मुद्रास्फीति कितने प्रकार के होते हे )? Causes of Inflation ( मुद्रास्फीति का कारण ) और Effect of Inflation ( मुद्रास्फीति कैसे Effect करता है)?

आशा करता हु के ये Article मुद्रास्फीति का अर्थ क्या है? आपको पसंद आई होगी, में हमेशा ये कॉसिश करता हु के आसान शब्दों में Readers को पूरी और सही जानकारी दी जाये.ताकि आपको दुषरे जगह से information ना लेनी पड़े. और आप का Time भी बचे.

अगर आपको ये Article पसंद आया या कुछ भी सिखने को मिला तो Kindly इस Article को Social site (Media) जैसे की Facebook,Whatsapp,Twitter  द्वारा आप के दोस्तों में Share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *