What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे?और इसके प्रकार.

नमस्कार दोस्तों आज हम जिस Topic पे बात करने वाले हे बौ हे What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे?और इसके प्रकार. दोस्तों हालांकि Insurance के बारे में तो सब कोई जानता हे, लेकिन आज हम इस Article में कुछ अलग सिखने वाले हे.

क्योकि हो सकता हे की बीमा (Insurance) के बारे में सबको पता है, लेकिन बीमा (Insurance) को लेकर बोहोत सरे गलत फमिया भी हे लोगों में. तो आज इस Article से में कौशिश करूँगा की आप के मन में भी अगर कुछ गलत फमिया है, तो उसे Clear करने के लिए.

दोस्तों बीमा (Insurance) एक ऐसा चीज़ है जो दुनिया का हर इंसान को करना चाहिए. चाहे बो छोटा हो या बड़ा. क्यूँकि बीमा (Insurance) के बिना हम सब की ज़िन्दगी असुरक्षित (unsecured) रह जाता हे. और दुनिया का हर इंसान चाहता है की वो और उसकी फॅमिली पूरी तरह से secured रहे.

तो चलिए जानते है What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे?और इसके प्रकार.और आगे Insurance को लेके बहुत सारे गलतफमिया भी Clear करेंगे.

What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे?

What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे?
What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे?

 

चलिए Start करते हे आज का हमारा Topic जो है What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे?

Insurance का मतलब होता है बीमा. Insurance एक Contract होता हे Customer और Insurance Company के बिच. अगर आसान शब्दो में बोला जाये तो बीमा का मतलब है किसी भी Company के द्वारा आप के या आपके Family को किसी भी तरह का नुक्सान के Loss से बचाना. और इसके लिए वो Company आप के पास से एक छोटा सा Premium के रूप पे कुछ पैसा लेती हे.

यनिके बीमा भविष्य (Future) में किसी तरह के नुकसान की आशंका से बचने का एक जरिया है. क्यूँकि हमें नहीं पता हे कि कल क्या हो सकता हे, या होने वाला हे, इसलिए इसी लिए बीमा ही एक मात्र रास्ता हे जिससे भविष्य में होने वाली नुकसान की भरपाई की जाये.

और ये Insurance हर चीज़ का होता हे, जैसे इंसान, जानवर, घर, गरी, फसल, मोबाइलफोन, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य. सब चीज़ों का अलग अलग बीमा (Insurance) होता है. मानलेते है की अगर कोई बीमा Company ने किसी गरी, घर, इंसान या मोबाइलफोन का बीमा किया है.

तो उस चीज के टूटने, खोने, क्षतिग्रस्त होने या फिर उस इंसान का कुछ भी होने में बीमा Company उसके मालिक को या उस इंसान को पहले से तय किया गया शर्त के हिसाब से भरपाई देती है.

बीमा (Insurance) आमतौर पर Insurance Company और बीमा (Insurance) लेन वाले व्यक्ति के बीच एक Contract होता है. इस Contract के हिसाब से बीमा Company बीमा लेन वाले व्यक्ति (Insured person) से एक Fixed amount पैसा लेती है, जिसे Premium बोलते हे.

और उसके बदले Policy का Sum Assured (सुनिश्चित राशि) तय होता है. जिसके बदले Policy की नियम के अनुसार बीमा लेन वाले व्यक्ति को Insurance Company किसीभी तरह के नुकसान होने पर उसका हर्जाना देती है.

उम्मीद करता हु की आपको What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे? इसके बारे में कुछ नया जानकारी जरूर मिला होगा. चलिए आगे बड़ते हे.

Types of Insurance-बीमा कितने प्रकार के होते है.

आमतौर पर बीमा (Insurance) दो प्रकार के होते है.

  1. Life Insurance- जीवन बीमा
  2. General Insurance- साधारण बीमा

तो चलिए Life Insurance- जीवन बीमा और General Insurance- साधारण बीमा के बारे में Details में जानते हे.

What is Life Insurance- जीवन बीमा क्या है?

जीवन बीमा क्या है?
जीवन बीमा क्या है?

ये नाम सुनके ही पता चलता हे की जीवन बीमा किसी भी इंसान की जीवन का बीमा मतलब जीवन बीमा में किसी इंसान अपनी खुद की जिंदगी का बीमा किया जाता है.अगर कोई व्यक्ति अपने नाम पे जीवन बीमा Policy खरीदने के बाद अगर उस व्यक्ति का मृत्यु हो जाती है तो उसके Nominee को बीमा कंपनी की तरफ से Sum assured वाला पैसा मुआबजे में मिलता है.

एक छोटा सा उदहारण से समझते हैं.

मानलेते हे की किसी परिवार में Total 5 सदस्य हे, और उसमे कमाने वाला सिर्फ एक आदमी है. अब आप सोच सकते हो की अगर उस एक ब्यक्ति को अचानक मौत हो जाती हे तो, उस का जो परिवार है वो सब रस्ते पर आ जाये गा. क्योंकि मौत कभी किसी को पूछ के या बोल के नहीं होती हे.

इसी लिए अगर वो ब्यक्ति आपना जीवन बीमा करवाके रखेगा तो उसे सिर्फ एक छोटा सा Amount हर साल Insurance Company को देना होता है जीवन बीमा को चालाने के लिए. बदलेमे उस ब्यक्ति के मौत होजाने पर उसका जो Nominee रहेगा उसे Insurance Company पैसा देगा. आमतौर पे इसे ही Life Insurance जीवन बीमा बोलते हे.

What is General Insurance- साधारण बीमा क्या है?

जीवन बीमा के अलावा और बहुत तरह की बिमा होता है जैसे स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance), फसल बीमा (Crop Insurance), घर का बीमा (Home Insurance), कारोबार उत्तरदायित्व बीमा (Business Liability Insurance), वाहन बीमा (Motor Insurance), या यात्रा बीमा (Travel Insurance) आमतौर पे इस सब को General Insurance- साधारण बीमा बोला जाता है.

तो चलिए सब साधारण बीमाओ (all General Insurances) के बारे में Details में जानते हे.

स्वास्थ्य बीमा- Health Insurance

मतलब स्वास्थ्य के ऊपर किया गया बीमा. जैसे की अगर कभी हमलोग बीमार होते है, या फिर हमारा कोई भी Problem होने पर अगर हमें आपने इलाज के लिए Hospital में जाते हे, तो हमारे Treatment या Operation के लिए बोहोत खर्चा होता हे.

और आपको तो पता ही होगा कि आज के Date में किसी भी Treatment का खर्चा बोहोत ज्यादा होता है. और ये खर्चा दिन प्रतिदिन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है, तो इस खर्चे से बचने के लिए एक तरह के Insurance किया जाता है जिसे बोलतेहै स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)

जैसे मानलेते हे के किसी को आपने नाम पे स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) करवाना है तो उसे पहले कितने का Policy लेना हे ये तय करना पड़ेगा. तो चलिये मानलेते हे के किसी को आपने लिए 10 lakh का Health Insurance करवाना है. तो उसे Insurance Company को उस Policy के लिए हर साल एक Premium देना होता हे. जो Insurance Company और Policy के नियमोंके अनुसार तय होता है.

और उसके बदले में Insurance Company Policy holder को 10 Lakh का स्वास्थ्य बीमा Coverage देता हे. मतलब Insurance Company Policy holder को आपने किसीभी तरह की Treatment के लिए 10 lakh तक मुआवजा देगी.

सल में स्वास्थ्य बीमा Health Insurance एक तरह से आपके Savings को Protect करता है, ताकि बो अचानक से आई हुई बीमारियों के वजे से खर्च न करने पर.

फसल बीमा -Crop Insurance

दोस्तों ये फसल बीमा (Crop Insurance) बाकि Insurance के तरह ही होता हे, जो फसल के ऊपर किया जाता हे. अगर आप का खेत है और आप खेती भी करते हो तो बोहोत बार ऐसा देखा गया हे की कोई किशन पूरा साल किसी खेत पे बहुत मेहनत करता हे, और बोहोत पैसा भी लगता है आपने खेती के लिए.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की किसी भी कारण से उस किशन का सारा फसल ख़राब हो जाती हे. जैसे की बार आने के कारण या फिर खेत में आगे लगजाने से. इससे उस किशन का पैसा का Loss तो होता ही है साथ साथ उसका सारा मेहनत भी बेकार हो जाता हे.

इसी Loss से बचने के लिए एक इन्शुरन्स होता है जिसे फसल बीमा (Crop Insurance) कहते हे. मतलब अगर आप आपके फसल के ऊपर किसी भी Insurance Company से एक फसल बिमा करवा लेते हो, तो किसी भी कारणों से अगर आप का फसल नस्ट हो जाता हे.

तो Insurance Company आप को आप के Loss के बदले मुआवजा देती है. जिसके लिए आपको हर साल Insurance Company को एक Premium के रूप में कुछ पैसा देना होता है.बर्तमान नियमों के हिसाब से Agriculture Lone लेने वाले हर किसान को फसल बीमा खरीदना अनिबर्य है.

घर का बीमा-Home Insurance

जैसे की आपको नाम सुनके ही पता चल रहा होगा अगर आप चाहे तो अपने घर के लिए भी Insurance कर सकते हो, जिसे बोलते हे घर का बीमा Home Insurance. यनिके अगर आप आपके घर के लिए किसी Insurance Company से Home Insurance लेके रखते हो. तो बो Insurance Company आपके घर का कुछ भी होने पर आपको एक बीमा राशि प्रदान करती है.

मतलब अगर आपके घर के नाम पे बीमा किया हुआ हो और आपके घर को अगर कुछ भी होता हे, जैसे किसी भी कारणों से आग लग जाए या बाढ़ के कारण कुछ भी नुकसान हो या फिर भूकंप, आकाशीय बिजली, आदि कारणों से आपके घर का जो भी नुकसान होता है उसका भरपाई आपको Insurance Company करता हे.

कारोबार उत्तरदायित्व बीमा – Business Liability Insurance

Business Liability Insurance आमतौर पे Company करके रखती हे क्योकि अगर किसी भी Company के किसी काम काज या फिर किसी उत्पादन के लिए अगर कोई आम इंसान को कुछ भी नुकसान होता है, तो वह इंसान उस नुकसान की भरपाई के लिए Company पे Claim करेगा.

और Company को उस नुकसान की भरपाई के लिए उस इंसान को पैसा देना होता है. तो कोई भी Company इस तरह के Loss से बचने के लिए अपने Business के नाम पे एक तरह का Insurance कराता हे. जो Business Liability Insurance के नाम से जाना जाता हे.

वाहन बीमा – Motor Insurance

दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये वाहन बीमा-Motor Insurance के बारे में जानकारी है. क्योकि दुनिया में लगभग सभी के पास कुछ न कुछ बहन जरूर होगा, और आप के पास भी है. तो कभी न कभी आपने भी जरूर Motor Insurance कराया होगा

क्योकि India में सड़क पर चलने वाले सभी वाहन का बीमा कराना कानून के हिसाब से अनिवार्य है. अगर आप अपने Car, Bike या किसी भी वाहन (vehicle) का बीमा कराये बिना उसे Road पर चलाते हो.तो आपको Traffic Police जुर्माना कर सकती है. Motor या vehicle बीमा Policy के हिसाब से वाहन को हुए किसी भी नुकसान के लिए Insurance Company आपको मुआवजा देती है.

अगर आपका vehicle चोरी हो गया या फिर उससे कोई दुर्घटना हो गयी है तो Motor Insurance policy Company आपकी काफी मदद करती है. वाहन Motor Insurance policy का सबसे ज्यादा फायदा आपको तब होता है जब अपने कभी Accident करदी हो और उससे किसी व्यक्ति को चोट लग गई या किसी व्यक्ति की मौत हो गई हो. क्योकि उसमे जो भी खर्चा होता है बो खर्चा आपको Insurance Company देती हे.

इसे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) के under में Cover किया जाता है. अगर आपके पास भी कोई Two wheeler/Four wheeler Vehicle है. तो उसका बीमा जरूर कराना चाहिए.

यात्रा बीमा -Travel Insurance

नाम सुनके ही इसका साफ मतलब पता चल जाता हे की ये यात्रा बीमा -Travel Insurance यात्रा के दौरान हुये Loss का वारपाये करता हे. मतलब अगर आप कभी भी किसी भी काम से या फिर घूमने के लिए कही बाहर Travel करते हो. तो आपको ये Travel Insurance करना चाहिए.

क्योकि Travel के दौरान अगर आपको किसीभी प्रकार से कोई भी नुकसान होता है, जैसे चोट लगजाना, आपका सामान खो जाना आदि. से आपको जो भी Loss होता है उसका भरपाई Insurance Company करती हे. और ये Insurance आपका बाहर जाने से लौटने तक ही आपको Insurance Coverage देती हे.

लेकिन एक चीज़ ध्यान रखने वाली बात है की ये Travel Insurance का नियम अलग अलग Company का अलग अलग हो सकता हे.

जैसे की दोस्तों हमलोगो ने जाना के What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे? और इसके प्रकार. अभी हम लोग आगे जानेंगे बीमा का कार्य और के Advantage and Disadvantage के बारे में.

Work of Insurance-बीमा का कार्य

Protection- बीमा का Primary कार्य हे भविष्य में होने वाले जोखिम, Accident और अनिश्चितता के खिलाफ सुरक्षा (Protection) प्रदान करना। ये बात सही हे की बीमा भविष्य में होने वाले जोखिम, Accident और अनिश्चितता को तो रोक नहीं सकती हे लेकिन निश्चित रूप से जोखिम के नुकसान के लिए सुरक्षा (Protection) प्रदान कर सकता है। बीमा अमतौर पे आर्थिक नुकसान के खिलाफ सुरक्षा देती है.

Risk Assessment- बीमा नुकसान को जन्म देने वाले Different Reason का मूल्यांकन करके नुकसान की संभाव्य मात्रा निर्धारित करता हे. और Insurance के जरिये इंसान एक छोटा सा राशि Insurance Company को देके आपने भविष्य में होने वाले बड़े नुकसानों से बच सकता हे.

Investment and Savings- बीमा Savings और Investment के लिए एक जरिया के रूप में कार्य करता है, बीमा Savings का एक अनिवार्य तरीका है और यह Insured व्यक्ति द्वारा Unnecessary खर्चे को Control करता है। ताकि बो Premium का पैसा दे सके और इससे Long Term में अच्छा Investment भी हो जाता हे.

Tax Savings – जैसे आपको पता ही होगा के Tax बचने के लिए बोहोत सारा Investment होता हे जैसे Mutual Fund, FD, PPF और Insurance भी होता हे. इसमें आपको Section 80C का Benefit मिलता है. मतलब आप जोभी पैसा Insurance Company में देते हो उसमे आपको Tax में छूट मिलता हे.

Advantage and Disadvantage of Insurance- बीमा का लाभ और नुकसान

हो सकता हे की आपके मन में भी ये Question जरुर होगा कि आखिर ये Insurance करने का लाभ और नुकसान (Advantage and Disadvantage) क्या है? तो चलिए आगे हमलोग जानेंगे Advantage and Disadvantage of Insurance- बीमा का लाभ और नुकसान के बारे में.

Advantage of Insurance- बीमा का लाभ.

  1. के जरिये आप आपके Wealth को बड़ा सकते हो.
  2. Regular Insurance Premium आपको Savings का अभ्यास करते हो.
  3. Insurance policy आप को और आपके Family क़ो Investment के साथ साथ Protection भी देता है.
  4. भविष्य में होने वाली किसी भी तरह के नुकसानों से बचनेके लिए Insurance Policy आपको मदत करती हे.
  5. आमतौर पे Insurance Policy आपके saving को Protect भी करता है ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी तरह के नुकसानों को कारन आपके Savings को खर्च न करने हो.
  6. Insurance आप को Tax बचानेमे भी मदत करती हे.
  7. Insurance से आपको Lone की सुविधा भी मिलता है.

Disadvantage of Insurance- बीमा का नुकसान

  1. हर Insurance Company की Policy का Terms & Condition अलग अलग होने पर Customer को समझने में काफी दिक्कत हो सकती हे.
  2. अगर कोई भी Life Insurance को आप बीच में ही बंद करदेते हो तो आप को बोहोत Loss का सामना करना पड़ता है.
  3. Insurance को आप बिच में आसानीसे तोड़ नहीं सकते हो.
  4. Insurance में Transparency बोहोत कम,हे यानिकि आप चाह के भी Insurance का Status जब चाहे तब नहीं Check कर सकते हो.
  5. अगर किसी Insurance क्या हुआ व्यक्ति का मौत हो जाती हे, तो उसे Claim करने के लिए Nominee को बोहोत Problem का सामना करना पड़ता है.
  6. दूसरे Investment जैसे Shares/Stock, Mutual Fund Etc.के मुक़ाबले Insurance में Return बोहोत कम होता है.
  7. Insurance को करने में या तोड़ने में बहुत Paper work करना पड़ता है.

जैसे की हमलोगोंने जाना हे की What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे? और इसके प्रकार, What is Life Insurance-जीवन बीमा क्या है? What is General Insurance-साधारण बीमा क्या है? Work of Insurance-बीमा का कार्य और What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे?

लेकिन ये आपको पता होना चाहिए की Insurance करने से भी ज्यादा मुश्किल हे को Insurance करना. तो चलिए जानते हे की Life Insurance को कैसे Claim करते हे?

How to Claim Life Insurance- लाइफ इन्शुरन्स को कैसे क्लेम करे?

लाइफ इन्शुरन्स को कैसे क्लेम करे?
लाइफ इन्शुरन्स को कैसे क्लेम करे?

अभी हम लोग बहुत ही Important चीज़ो पे बात करने वाले हे. How to Claim Life Insurance- लाइफ इन्शुरन्स को कैसे क्लेम करे? जैसे की आपको पता है अगर किसी व्यक्ति का मौत हो जाये और हो सकता है की उसका Insurance किया हुवा हे, तो उसका जो Nominee है उसे Insurance Company से Claim करना परता हे मुआवजे के लिए.

लेकिन ये सभी जानते हैं की Insurance को Claim करना बहुत मुश्किल होता है, क्योकि ये Claim ठीक तरह से न कर पाने की वजह से बहुर सरे लोगो को Insurance का पैसा नहीं मिलता हे.अगर आप जीवन बीमा की Claim करते हो तो नीचे दिया हुआ Point को ध्यान में जरुर रखिये ग.

  1. FIR or Medical Report– अगर मौत Accident की वजह से होता है तो तुरंत Police में FIR करके उसकी Copy रख देना चाहिए. और अगर Normal Death या किसी बीमारी के बजे से मौत होता हे तो Postmortem Report रखनी चाहिए.
  2. Lodge the Claim- मौत होने के जितना जल्दी हो सके Claim कर देना चाहिए, क्योकि Claim में जीतना Delay होगा Insurance का पैसा पाने मे भी Problem होती हे. तो Claim करने का सबसे आसान तरीका होता है Insurance Document के पीछे Company का Contact No दिया हुआ रेहताहे उसपे Call करके Company को Inform कर सकते हो.
  3. Prepare the Documents – Claim करने के लिए आपको पहले कुछ Documents Ready करनी पड़ेगी जैसे,
  • पहले आपको एक Application Fill-up करना पड़ेगा जो आप एक White Paper में भी लिख सकते हो.
  • उसके बाद आपको Insurance का Claim Form भरना पड़ेगा जो आपको Online मिल सकता हे, या Insurance Company के office में जाकर भी ले सकते हो.
  • अगर Accident से मौत हुआ तो FIR Copy नहीं तो Postmortem Report.
  • Death Certificate ( मृत्यु प्रमाणपत्र )
  • Nominee का पूरा Documents और Bank account details.
  • Policy का Documents जैसे Policy Bond जो आपको Policy करने के Time दिया जाता है. और Premium जमा किया हुआ Receipt copy.
  1. अंत में आपको सारा Documents ready करके उसके साथ application लगाके Insurance office में जमा करदेना होगा.
  2. और सब से important चीज़ आप जो भी documents जमा करते हो, सब documents आपका 100% genuine हो. ताकि भविष्य में आपको भविष्य में कोई problem न हो.

आज हमने नया क्या सीखा What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे? के साथ

दोस्तों में उम्मीद करता हूँ के आज का ये Article what is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे? आपको अच्छा लगा होगा. और आपको इस Topic से कुछ नया सिखनेको भी मिला होगा. जैसे आपको पता है में हमेशा कौशिश करता हु की आपको एक ही Article में जितना ज्यादा से ज्यादा Information दी जाये देने के लिए.

इसी लिए मैंने इस Article में What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे? के बारे में जितना से जितना जानकारी हो देने की कोशिह किया हु. और मुझे उम्मीद है आगे जाके आपको ये जानकारी बोहोत काम भी आयेगा.

तो आज हमने इस Article से क्या क्या सीखें? What is Insurance in Hindi-बीमा क्या हे? Types of Insurance-बीमा कितने प्रकार के होते है? What is Life Insurance- जीवन बीमा क्या है? What is General Insurance- साधारण बीमा क्या है? Work of Insurance-बीमा का कार्य, Advantage and Disadvantage of Insurance- बीमा का लाभ और नुकसान, How to Claim Life Insurance- लाइफ इन्शुरन्स को कैसे क्लेम करे?

इस सब के आलावा अगर आपको और कुछ जानकारी चाहिए तो मुझे Comment करके बता सकते हो, में पूरी कौशिश करूँगा आप को जानकारी देने के लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *