Liquidity Meaning in Hindi | Liquidity क्या है?
नमस्कार दोस्तों, आज हमलोग बात करेंगे Liquidity के बारे में और जानेंगे Liquidity Meaning in Hindi. Liquidity क्या है? और इसका मार्केट में क्या impact होता है? दोस्तों बहुत बार हमलोगो को सुनने को मिलता है Liquidity ये के बारे में. साथ ही साथ ये भी सुननेको मिलता है की अभी बाजार में Liquidity कम है, या ज्यादा है.
या फिर RBI (Reserve Bank Of India) ने बाजार में Liquidity बढ़ाया है या घटाया, और भी बहुत कुछ खबर Liquidity से जुड़े हुए आयेदिन सुननेको मिलता है. लेकिन बहुत बार हमलोगों को Liquidity के बारे में सही जानकारी न होने के कारण पता नहीं चलता है की आखिर ये Liquidity Meaning in Hindi. Liquidity है क्या? और Liquidity का महत्व क्या है?
इसलिए आज हम इस Article के जरिये Liquidity (Liquidity Meaning in Hindi) के बारे में सारी जानकारी लेंगे.
Contents
Liquidity Meaning in Hindi

Liquidity का हिंदी में मतलब होता है तरलता. सीधे सीधे शब्दों में कहा जाये तो Liquidity का तात्पर्य होता है आपके पास पड़ी हुई कोई भी संपत्ति (Asset) या Security को तुरंत नगड़ी (Cash) में परिवर्तित किया जाये बो भी उसके बाजार मूल्य को परिवर्तित किये बिना.
चलिये एक छोटा सा उदाहरण से समझते है (Liquidity Meaning in Hindi)
मानलेते है Mr. Ashok ने 5 साल पहले Mumbai सहर में 5 करोड़ का एक घर खरीदा था जिसका current market value है 8 करोड़. और साथ ही साथ 5 करोड़ Mutual Fund में निवेश किया था, जिसका अभी का market value है 7 करोड़.
तो अभी अगर Mr. Ashok को एक Business project के लिए बहुत सारा पैसो की जरुरत होता है और उन्हें आपने Mutual Fund से पैसा Cash करना है. साथ ही साथ अपनी Mumbai वाला घर भी बेच कर Cash करना है.
अभी आप खुदही अंदाज़ा लगा सकते है की कोई भी Mutual Fund portfolio को बेच कर cash करना 5 से 7 दिनों में हो जाता है. लेकिन कोई भी बड़े amount का घर या जमीन को बेच कर cash करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होता है.
क्योंकि कोई भी property बेचने के समय बाजार मूल्य के हिसाब से पैसा नहीं मिलता है. और अगर मिल भी जाये तो समय भी बहुत ज्यादा लगता है.
इसका मतलब अभी अगर मैं आपको पूछता हु की किस चीज़ में Liquidity ज्यादा है तो किसी का भी उत्तर रहेगा Mutual Fund में जल्दी नगदी करने का क्षमता (Liquidity) ज्यादा है property या घर के मुकाबले.
लेकिन अगर उस इंसान के पास नगदी के अलावा 20000 रुपियो का कोई चीज़ या मानलेते है कोई कीमती किताब रहता है, तो उस किताब के बदले Mobile Phone नहीं खरीद सकता. इसीलिए नगदी को Liquidity का मानक माना जाता है.
Market में Liquidity का महत्व क्या है?
बहुत बार हमलोगो को सुनने को मिलता है कि बाजार में Liquidity कम होने के कारण बाजार मंदी चल रहा है, या बाजार में Liquidity ज्यादा होने पर बाजार की हालत अच्छा है. तो अभी हम को समझना है की ऐसा क्यों होता है. और बाजार में Liquidity का महत्व क्या है?
बाजार में अगर Liquidity ज्यादा होता है तो इसका मतलब है की बाजार में Investor या Bank के पास Cash नगदी ज्यादा है. और नगदी ज्यादा होने पर Market में Investment ज्यादा कर सकता है, अपनी जरुरत के हिसाब से चीज़े ज़्यादा खरीदता है.
Bank कम interest पर ज्यादा Loan दे सकता है, जिससे आम आदमी घर खरीदता या गाड़ी खरीदता है. जिसके कारण से Market में trade ज्यादा होने पर market का हलात अच्छा होता है.
और ठीक इसका उल्टा होता है अगर बाजार में Liquidity कम हो तो. क्योंकि Liquidity कम होने पर लोगो के पास नगदी कम होता है, और खर्च भी कम करता है. साथ ही साथ Bank भी अपना interest rate बढ़ाता रहता है. जिसके कारन loan का interest rate ज्यादा होजाता है.
जिसके कारण Bank से Loan कम निकलता है, और market में पैसा कम circulate होता है, और जिसका सीधा सीधा असर हमारे share market में पड़ता है. जो के market को मंदी की तरफ ले चलता है.
दोस्तों जैसे की हमने अभीतक जाना है Liquidity Meaning in Hindi और Market में Liquidity का महत्व क्या है? के बारे में,आगे हमलोग जानेंगे Market में Liquidity को कैसे Control किया जाता है?
Market में Liquidity को कैसे Control किया जाता है?
Market में बहुत बार जरुरत के हिसाब से Liquidity को बढ़ाया और घटाया जाता है, और ये Liquidity को पूरा manage करता है RBI.
Liquidity को कैसे बढ़ाया जाता है?
अगर कखि Market में Liquidity की crisis होती है तो RBI Monetary policy के जरिये उसे balance करने की कौशिश करती है. जैसे Interest rate को घटाना और SLR को कम करना. और interest rate कम होने पर customer bank से ज्यादा से ज्यादा loan लती है. और market में ज्यादा पैसा आने के कारण धीरे धीरे बढ़ने Liquidity लगती है.
जिसके कारण से market की situation अच्छी होती है, और साथ ही साथ share market भी अच्छा करने लगता है.
Liquidity को कैसे घटाया जाता है?
जैसे आपको पता होगा की कोईभी चीज़ जरुरत से ज्यादा या कम दोनोही अच्छा नहीं होता है. इसी लिए अगर कभी Market में Liquidity जरुरत से ज्यादा हो जाती है तो उसे control करनेके लिए RBI bank interest rate के कुछ परिबर्तन लती है. जैसे interest rate को बढ़ाना, SLR को बरना, और भी बहुत कुछ.
बाजार में Liquidity मापने की तरीके.
आमतौर पर बाजार में Liquidity को दो तरीके से मापा जाता है, पहला है Market Liquidity और दुशरा है Accounting Liquidity.
1) Market Liquidity
बाज़ार की Liquidity बाज़ार की ऐसी स्थिति को इंगित करती है जब कोई भी Asset जल्दी से खरीदी या बेची जा सकती हैं. जैसे कोई भी investment, या financial asset या real estate या फिरMarket में पारी हुयी संपत्ति (Asset) को जल्दी से पैसे (Cash) में परिबर्तन करने को ही market Liquidity माना जाता है.
या फिर Share market में कोई भी छोटी बड़ी company का shares या stocks lots को बहुत ही आसानीसे खरीदी और बेचीं जाये वो भी कोई price implication के बिना.
2) Accounting Liquidity.
Accounting Liquidity उस आसानी को मापता है जिसके साथ एक व्यक्ति या Company अपने वित्तीय दायित्वों (Financial Liability) को आसानी से पूरा कर सकती है, उनके पास उपलब्ध Liquid asset या पारी हुयी संपत्ति के साथ. साथ ही साथ ऋण का भुगतान करने की भी क्षमता रखती हो.
Liquid Asset क्या है?
Cash को Liquid का मानक माना जाता है. क्योंकि Cash के जरिये आसानी से किसी भी चीज़ को Trade (ख़रीदा और बेचा) किया जा सकता है. जैसे अगर किसी को एक 20000 रूपया का Mobile Phone खरीदना है. और अगर उस इंसान के पास नगदी cash है तो आसानीसे Mobile Phone खरीद सकता है.
Cash के अलाबा और भी बहुत कुछ Asset class है जिसे लगभग लगभग Liquid Asset में गिना जाता है. जैसे Cash equivalents, Accrued income, Stocks/Shares, Government bonds, Promissory notes, Marketable securities, Certificate of deposits,
Conclusion/ निष्कर्ष –
दोस्तों मै उम्मीद करता हु की आपको हमारा आज का ये Article Liquidity Meaning in Hindi अच्छा लगा होगा, और कुछ नया सिखनेको भी मिला होगा. आज इस article में हमलोग Liquidity से जुड़े हुए और भी बहुत सारी बातों के बारे में बात किये है.
जैसे Market में Liquidity का महत्व क्या है? Market में Liquidity को कैसे Control किया जाता है? और Liquid Asset क्या है?
फिरभी अगर आपको Liquidity Meaning in Hindi या Market Liquidity से जुड़े हुए और भी कुछ जानना है तो निचे comment कर सकते हो. हमलोग पूरी कौशिश करेंगे आप को जानकारी देने के लिए.
धन्यवाद!