What is OTM in Mutual Fund in Hindi-OTM क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस Article में एक मजेदार Topic के बारे में बात करने बाले हे जो हे What is OTM in Mutual Fund in Hindi-OTM क्या है? और कैसे काम करता हे? दोस्तों हो सकता हे की आज से पहले आपने OTM के बारे में सुनहे भी होंगे और नहीं भी. क्यूंकि ये शब्द उतना प्रचलित नहीं है. लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी रखना चाहिए.

और अगर आपने कभी भी Mutual Fund य SIP में Invest किया होगा तो जरूर ये OTM के बारे में सुनहे होंगे. क्योकि ये OTM Mutual Fund का ही एक Part है. और येभी हो सकता हे की आपके मन् में कुछ Question भी हो सकता है इस OTM को लेके.

और में ये Guaranty देता हु के आजके इस Article में जरूर कुछ नया सिखने को मिलेगा. साथ ही साथ OTM को लेके आपके मन में जो भी सवाल है सबका जवाब आपको आज मिल जायेगा. तो चलिए आगे बड़ते हे.

What is OTM in Mutual Fund in Hindi-OTM क्या है?

What is OTM in Mutual Fund in Hindi-OTM क्या है?
What is OTM in Mutual Fund in Hindi

What is OTM in Mutual Fund in Hindi-OTM क्या है?आज का हमारा ये Topic में पहले हमलोग जानेंगे OTM का Full Form क्या है? और उसके बाद हम जानेंगे बाकि चीज़ोके बारे में.

OTM का Full Form है – One Time Mandate.

 OTM एक One time registration process है आपके Mutual Fund Company और आपके Bank के बीच. अगर आप कभी Mutual Fund में Lump sum Investment करते हो SIP investment करते हो. तो आपको एक Registration Application form में Sign करना पड़ता है, जिससे आपका Mutual fund company आपके bank account से पैसा debit कर सके.

मतलब आप आपके Bank को बोलते हो की बो आपकी Account से पैसा Mutual Fund को देदे आपके Authorization के आधार पर. चलिए एक उदाहरण लेके बिस्तर में समझते हैं.

मानलेते हे आपने किसी Mutual Fund के Office में जेक किसी Scheme में Investment करने के लिए Application form भरें हो. तो अगर आप SIP करते हो तो आपको Total तीन जगह पे Signature करना पड़ता है. एक होता हे common application पर. एक होता हे ECS mandate पर. और Last का Signature होता हे OTM mandate पर.

क्योकि आपके Bank Account से हर महीने जो पैसा debit होता हे बो OTM के जरिये ही होता हे. जो पहले ECS mandate के होता जरिये था. और इसे One Time Mandate कहा जाता है, क्योंकि किसी भी Company या Folio में ये OTM एक बार Registered होजाने पर आप जब चाहे easily आपका Transaction कर सकते हो. इसके अलावा भी Mutual Fund OTM mandate का और भी बहुत सारा फायदा है.

Benefits of Mutual Fund OTM-OTM का फायदा क्या है?

  • OTM mandate registered होने में समय बहुत कम लगता हे. जेसे ECS mandate में कम से कम 30 दिन का समय लगता था लेकिन OTM ज्यादा से ज्यादा 10-15 दिन में Registered होजाता है.
  • पहले आप जितनी बार SIP करते थे आपको उतनी बार ECS registration के लिए देना होताथा लेकिन जब से ये OTM का System आया है तब से आप को एक बार Registration करवा लेने सही हो जाता हे.
  • किसी भी Company की कोई एक Folio में अगर आपका एकबार OTM registered हो जाता हे. तो आप उस के जरिये जितना चाहे transaction कर सकते हो. जिससे आपका Time और पैसा दोनोही कम लगता है.
  • OTM का सबसे बड़ा फयदा है अगर आप का किसीभी Mutual Fund Company के Folio में OTM registered है, तो आप उस Folio में जितना चाहे नया Investment कर सकते हो. जिसके लिए आपको दुबारा से Cheque भी नहीं देना होता है. मतलब बिना किसी Cheque के आप जितना चाहे Investment कर सकते हो.
  • जैसे आपके ATM card में एक दिन में पैसा उठाने का Limit दिया रेहताहे. ठीक वैसेही आप OTM में भी अपने हिसाब से एक Transaction Limit ले सकते हो. जैसे मनलेते हे के आपने Transaction Limit लिया हे 1 लाख रूपया. मतलब आप एक दिन में Maximum 1 लाख का Investment चाहे तो बिना Bank Cheque के कर सकते हो OTM के जरिये.

OTM Mandate कैसे काम करता है?

जब आप आपके OTM registration करने के लिए किसी corporate मतलब Mutual Fund Company या किसी Brooking House को देते हो. तो पहले बो corporate आपके OTM को Verified करने के लिए उसके Sponsored Bank को भेजता हे.

उसके बाद OTM application को NPCI (National Payment Corporation of India) को भेजता हे. NPCI RBI का ही एक part है जो इस पुरे Process को देखता है. ताकि OTM registration Safe और secure हो. और इससे कोई भी किसी तरह के Fraud न कर सके.

फिर NPCI सारा Details Verified करके आपके Folio का एक UMRN no generate करके OTM application को आपके Bank में भेजता हे. मतलब आपने OTM registration करने के समय जिस bank account का Details दिया था उस Bank में. फिर आपका Bank आपके सब Details को verified करता है. जैसे आपका account no, signature आदि.

अगर आपका दिया हुआ सब Details ठीक ठाक रहता है तो Bank OTM को Verified करके फिर NPCI को, NPCI फिर Sponsored Bank को, और Sponsored Bank आपके Corporate को देता हे. और ये पूरा Process में 10 से 15 दिन लगता है. और आपका OTM successfully registered हो जाता हे.

Basic Q & A of OTM- OTM की साधारण सवाल जवाब.

क्या हम OTM को Cancel कर सकते है?

हा, आप जब चाहें OTM को Cancel कर सकते हो, इसके लिए आपको एक Cancellation request जमा करना पड़ता हे आपके Mutual fund के office में.

क्या Bank से पैसा अपने आप Debit हो जाता है?

नहीं, OTM के जरिये कभी भी पैसा bank account से Debit नहीं होता हे. अगर आप चाहोगे तो ही होगा.

SIP cancel करने पर क्या OTM भी cancel हो जाता है?

नहीं, SIP cancel करने के बाद भी आपका उस Folio में OTM active ही रहता है.

क्या OTM में हर साल Charge लगता है?

नहीं, OTM में हर साल Charge नहीं लगता हे? लेकिन जब आप पहली बार OTM को Registration करने के लिए देते हो, तो सिर्फ एक ही बार Charge लगता हे. और ये Charge आपका bank लेता हे. जो अलग अलग Bank में अलग अलग होता है

क्या OTM secured होता है?

हा, OTM पूरी तरह से secured होता हे. क्योकि जैसे Bank को Operate करता है RBI, ठीक वैसे ही OTM mandate को भी Opetrete करता है NPCI. जो RBI का ही एक Part हे.

OTM का Transaction Limit Per month या per day का होता है?

OTM का जो Transaction Limit रेहता हे बो Per day के हिसाब से रहता हे. मानलेते हे की आपका OTM की Limit हे 1 लाख का. मतलब आप एक दिन में Maximum 1 लाख का Investment OTM के जरिये कर सकते हो.

आज हमने क्या नया सीखा?

दोस्तों उम्मीद करता हु के हमारा आज का ये Topic What is OTM in Mutual Fund in HindiOTM क्या है? आपको अच्छा लगा होगा. और कुछ नया सीखने को भी मिला होगा. और मुझे ये विश्वास है आज के बद Mutual Fund OTM को लेके आपके मन में कोई Question नहीं रहेगा.

क्योंकि हमेशा के तरह में इस Article में भी कोशिश किया हूँ कि OTM के बारेमे आपको पूरी जानकारी देने के लिए. फिर भी अगर आपको और कुछ जानकारी चाहिए तो मुझे Comment करके बोल सकते हो. में पूरा कोशिश करूँगा आपको जानकारी देने के लिए.

और अगर आपको हमारा आजका ये Article अच्छा लगा हे, तो आप आपके दोस्तों में Share कर सकते हो. ताकि उन लोगो को भी के OTM बारे में Proper Information मिल सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *