NAV Meaning in Hindi | NAV(Net Asset Value)क्या है?
नमस्कार दोस्तों, आज की इस Article में हमलोग बात करने बाले है NAV meaning in Hindi. NAV क्या है? और इसकी गणना कैसे की जाती है? दोस्तों अक्सर जबभी कभी हमलोग किसी Mutual Fund Scheme में या फिर ULIP में investment करते है तो ये NAV के बारे में सुननेको मिलता है.
और हमलोगो को ये NAV के बारे में पूरा जानकारी न होने के कारण बहुत बार confusion होती है की आखिर ये है क्या? और हमलोगो की investment में इस NAV का क्या भूमिका है? इसीलिए अगर आपको भी NAV (NAV meaning in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आजके इस article में बने रहिये.
Contents
NAV Meaning in Hindi

NAV का Full form है Net Asset Value.
मतलब ये एक Unit का Value होती है कोई भी Mutual Fund scheme य ULIP plan का. यानिकि जबभी हमलोग कोई Mutual Fund Scheme को खरीदते है या बेचते है तो उसे NAV price के हिसाब से खरीदते और बेचते है.
जैसे हमलोग किसी shares/stocks को उस shares/stocks का current market price में खरीदते है या बेचते है, ठीक उसी तरह कोई भी Mutual fund scheme को उस scheme की NAV price पर खरीदी और बेची जाती है.
चलिये एक आसान सा उदाहरण से समझ ते है.
मनके चलते है की कोई एक Mutual Fund scheme है जिसका कुल asset है 11 करोड़ रूपए. और साथ ही साथ मनके चलते है की उस Scheme को Manage करने का खर्चा है 1 करोड़ रूपए. क्योंकि कोई भी को करने में का एक होता है. तो 11 करोड़ के asset में से अगर 1 करोड़ खर्चा निकाल देते है, तो Net Asset बचता है 10 करोड़.
और जैसे आपको पता होगा की किसी भी Mutual Fund Scheme का Asset छोटा छोटा Unit में divide किया होता है. ठीक उसी तरह से उस Scheme में Total 50 लाख unit है. इसका मतलब हुआ बताये गए scheme में एक एक Unit का price है 20 रूपया
जिसे उस Scheme का NAV (Net Asset Value) बताया जाता है. मतलब अगर कोई उस Scheme में निवेश करता है तो उसे 20 रुपये की हिसाब से NAV मिलेगा.
NAV की गणना कैसे की जाती है?
जैसा की हमने ऊपर दिए गए उदहारण में बताया है एक Mutual Fund का कुल asset है 10 करोड़ रूपए. और उस Mutual Fund का Total Units है 50 लाख. मतलब Mutual Fund Unit का कीमत है 20 रूपया.
तो चलिए जानते है की आखिर ये NAV की गणना कैसे की जाती है.
NAV करने का एक Formula है, जो है –
Formula of NAV Calculation
NAV = (Assets – Liabilities) / Total number of outstanding Units.
चलिए थोड़ा विस्तार में समझते है.
1) Assets – कोई भी Mutual Fund Scheme में multiple लोगों का निवेश किया हुआ राशि के Total को उस Scheme का asset कहा जाता है.
जैसे हमने ऊपर में देखा है की एक 11 करोड़ का scheme था, मतलब वह 11 करोड़ उस scheme का asset है.
2) Liabilities – Liabilities का मतलब है किसी भी Mutual Fund Scheme को Manage करने का एक खर्चा होता है जिसे Liabilities कहा जाता है. जैसे Fund management fees, Office expenses, Admin expenses Etc.
3) Total number of units – उस Mutual Fund Scheme की Units की कुल संख्या.
अभी सीधा सीधा ऊपर दिया हुआ उदाहरण को समझते है. जैसे किसी Mutual Fund scheme की Total Asset है 11 करोड़, और Liabilities यानी कि खर्चा है 1 करोड़. तो ऊपर में दिए गए फार्मूला के हिसाब से हमें पहले Total asset से Total Liabilities को घटाना होगा.
यानिकि है Asset है 11 करोड़ उससे 1 करोड़ (Liabilities) को घटा (11-1= 10) कर 10 करोड़ होता है.
अभी मानके चलते है की उस scheme का total units है 50 लाख. तो अभी ऊपर दिए गए फॉर्मूले के हिसाब से Asset से Liabilities को घटा देने के बाद उसे कुल Units से divide करने से किसी भी scheme का NAV (Net Asset Value) मिलता है. (11 करोड़ -1 करोड़ /50 लाख = 20) 20 रुपया. यानी कि उस Mutual Fund Scheme का Current NAV है 20.
ज्यादा NAV वाला Mutual fund अच्छा है या कम NAV वाला?
दोस्तों जैसे अभी तक हम लोगों ने जाना NAV Meaning in Hindi और NAV को कैसे गणना किया जाता है. तो आगे हमलोग एक dought clear करेंगे की ज्यादा NAV वाला Mutual fund अच्छा है या कम NAV वाला Mutual fund अच्छा है?
अगर देखा जाए तो बहुत सरे लोगो में ये मिथ प्रचलित है की अगर कोई Mutual Fund scheme का NAV ज्यादा है, तो बह Mutual Fund scheme का return भविस्य में कम होगा कोई दुशरा scheme के मुकाबले जिसका NAV कम है. लेकिन ये बात सही नहीं है.
क्योंकि किसी भी Mutual fund scheme की NAV ज्यादा होना या काम होने से उस scheme का return या performance में कोई फर्क नहीं पड़ता है. चलिए इस बात को थोड़ा विस्तार में जानते है.
मानकर चलते है की हमारे पास दो Large Cap Mutual fund scheme है पहला ABC large cap fund जिसका NAV है 10 रूपया, और दुशरा है XYZ large cap fund जिसका NAV है 100 रूपया. तो यहां पर दोनों fund एक ही category का fund है और देखने में लगता है की पहला fund ज्यादा return देगा दुशरा वाला fund से. क्योंकि दूसरा वाला fund का NAV ज्यादा है. लेकिन ये सही नहीं है.
जैसे आपको पता होगा की हर equity fund का पैसा fund manager equity shares में निवेश करके जो return आता है उससे ही NAV का movement होता है.
ठीक इसी तरह से मान लेते है की ABC large cap fund में जिन जिन stacks का allocation है, ठीक उसी उसी stacks में XYZ large cap fund का भी investment है. तो अगर ABC large cap fund 10% के हिसाब से बढ़ता है, तो XYZ large cap fund भी 10% के हिसाब से ही बढ़ेगा.
इसका मतलब पहला fund का NAV होगा 11 रूपया और दूसरे fund का NAV होगा 110 रूपया. मतलब return दोनों में एक जैसा ही होगा.
इसका मतलब हुआ की किसी भी Mutual fund scheme का return निर्भर करता है उस fund की investment के ऊपर नाकि के ऊपर. अगर fund manager ने अच्छे stocks या security पर invest किया होगा तो उसका return भी अच्छा होगा.
Conclusion –
दोस्तों उम्मीद करता हु के आज का हमारा ये article NAV Meaning in Hindi, NAV क्या है? NAV की गणना कैसे की जाती है? आपको अच्छा लगा होगा और कुछ नया सिखने को भी मिला होगा. अगर आपको इस topic से related और कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप हमें comment पर लिख सकते है.
Related Post –