PE Meaning in Hindi | PE Ratio क्या है?

नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है what is PE Meaning in Hindi. PE Ratio क्या है? अगर नहीं, तो ये Article आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम जानेंगे PE Meaning in Hindi. PE Ratio के बारे में. अगर आप एक Investor है, और Share Market/Stock Market में Invest करते हो.

तो आपके लिए PE के बारे में जानकारी होना और इसे कैसे Calculation की जाती है ये जानना बहुत ही जरुरी है. क्योंकि हो सकता है की अपने PE के बारे में बहुत बार सुने होंगे लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी न होने के कारण समझ में नहीं आया होगा.

तो इसलिए आज हम लोग जानेंगे PE Meaning in Hindi. PE Ratio क्या है? PE का हिंदी अर्थ क्या है? और साथ ही साथ किसी भी Stock के Valuation को समझने में PE का क्या भूमिका है?

PE Meaning in Hindi.

PE Meaning in Hindi
PE Meaning in Hindi

PE Meaning in Hindi. या PE का पूरा नाम है Price Earnings Ratio. मतलब मूल्य आय अनुपात. ये एक तरह का Ratio (Calculation) है जिससे आप किसी भी Shares का actual price पता लगा सकते हो. जैसे अगर आप एक Stock का current price देखते हो 100 रूपया. लेकिन आपको पता कैसे चलेगा की ये overvalued है, या undervalued. मतलब उस share का price जरुरत से ज्यादा है या कम.

जैसे मान लेते है की आपको एक घर खरीद के उसको rent पर देना है. आप दो घर देखते हो और दोनों घर का कीमत है 50 लाख. लेकिन उसमे से एक घर का Location थोड़ा अच्छा होने के कारण आपको एक घर में rent 15 हज़ार का मिलता है. और दुषरे घर में 10 हज़ार.

तो आप के लिए Value for money कौनसा होगा? Of course पहला घर. क्योंकि दोनों घर का price same होने पर भी आपको एक घर से थोड़ा ज्यादा rent income मिल रहा है. इसी कारण आपके लिए अच्छा होगा पहला घर लेना. क्योंकि दूसरा घर Overvalued है.

ठीक उसी तरह आप जब share market में किसी stock का actual price पता करना चाहते हो. तो उसके लिए आपको किसी भी Stock का PE Ratio (Price To Earnings Ratio) Check करना पड़ेगा.

PE ratio कैसे गणना की जाती है?

आमतौर पर PE ratio check किया जाता है किसी भी Stock या company का current valuation को देखने के लिए. हर बड़ा Investor या Mutual Fund analysis किसी भी company के stock को खरीदने से पहले उस company या stock का PE जरूर check करता है. और PE calculation करने का एक formula भी है.

PE Ration = (Current Market Price per share/Earnings per share)

मतलब किसी भी Share के current market price को अगर उस company की EPS (Earnings per share) से भाग किया जाये तो उस share का PE Ratio निकलता है.

जैसे मान लेते है की किसी Share का current market price है 100 रूपया. और उस company का EPS (Earnings per share) मतलब हर share में company का income है 10 रूपया.

तो अभी उस share का PE होगा 100/10=10 यानि की उस share का PE Ratio है 10. इसका सीधा सीधा मतलब है कोई भी Investor उस company के एक share के लिए 10 का ten times मतलब 100 रूपया देने बाला है. और ये 10 का जो ten times होता है यही है PE Ratio

ध्यान देने वाली बात है ऊपर में दिया गया जो Formula है उससे जो result आता है. उसका सीधा सीधा दस गुना (ten times) होता है PE Ratio. और ये Ratio से ही share का actual price/value पता लगाया जाता है.

PE कितने प्रकार के होते है?

आमतौर पर जो PE Ratio calculation किया जाता है वह दो तरह का होता है.

  1. Forward PE
  2. Trailing PE

Forward PE क्या है?

कोई भी बड़ा Investor जब कोई stock खरीदता है तो उस stock का भविष्य कैसा होगा? उसको सोच कर खरीदता है. यानिकि उस stock का future PE को calculation करके stock खरीदता है.

जैसे मान लेते है की आप किसी stock पर investment करनेके लिए उसका analysis करना चाहतेहो. और आपके पास उस stock की current six month का EPS है 5. जो आपको company की audited balance sheet से मिला है. अब आप देखते हो कि उस company का सब कुछ ठीक ठाक है,

तो अगर अभी उस company की EPS को अगले 6 महीने का Estimated EPS के लिए दुगना कर देते हो. मतलब current six month का है 5.और अगले six month का estimated है 5, total होगा 10.

तो आपके पास अभी Estimated future EPS है 10. जिसको अगर आप current share price से भाग करते हो तो आपको उस Stock/Share का Forward PE मिल जायेगा.

जैसे Forward PE का formula है

Forward PE = (Estimated future EPS/Current Market Price per share)

इसी formula से किसी भी stock का Forward PE निकाला जाता है. और किसी भी Stock का proper valuation करने के लिए Forward PE सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण तरीका माना जाता है.

Trailing PE क्या है?

Trailing PE आमतौर पर Forward PE का एकदम opposite होता है. जैसे बहुत सारा Investor Estimated EPS को न देखके पिछले साल का EPS लेके Stock का PE calculation करता है. जिसे हम लोग Trailing PE कहते है.

लेकिन Trailing PE से किसी भी Stock का valuation करना ठीक नहीं होता है. क्योंकि जो company पिछले साल खराब किया था. वह company अगले साल भी ख़राब करेगा ये संपूर्ण रूप से सही नहीं होता. इसी लिए Trailing PE उतना popular method भी नहीं है, Stock या Company की valuation के लिए.

High PE & Low PE क्या है?

जैसे आपको पता है कि कोई Stock Overvalued है,या Undervalued है, ये PE के जरिये पता लगाया जाता है. मतलब PE Ratio ज्यादा हुआ तो High PE कहा जाता है. और कम हुआ तो Low PE कहा जाता है.

लेकिन सोचने वाली बात है की हमें पता कैसे चलेग की PE High है, या Low PE है. तो चलिए एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते है की PE को कैसे समझा जाता है?

मान लेते है आप Sun Pharma company की Stock का PE Ratio देखते हो 25 है. तो वह PE ज्यादा है या कम है, ये देकनेके लिए आपको सारे Pharma Company का average PE या Pharma Index PE को Check करना होगा.

अभी मानके चलते है की Pharma Index का average PE है 17. तो इसका मतलब हुआ की Sun Pharma का PE high है. और अगर कम होता है तो PE Low है.

आज हमने क्या नया सीखा PE Meaning in Hindi के साथ.

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु आपको ये Article PE Meaning in Hindi अच्छा लगा होगा. और कुछ नया सिखने को मिला होगा. इस Article में मैं कॉसिश किया हु की PE (PE Meaning in Hindi) के बारे में जितना भी basic सा जानकारी है वह देने के लिए.

साथ ही साथ हमने इस Article में PE Meaning in Hindi, PE Ratio क्या है? के आलावा PE ratio कैसे गणना की जाती है? Forward PE क्या है? Trailing PE क्या है? और High PE & Low PE क्या है? इस सब के बारे में भी discuss किया है जो उम्मीद है की आपके लिए helpful होगा.

2 thoughts on “PE Meaning in Hindi | PE Ratio क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *