Sum Assured meaning in Hindi|और कितना लेना चाहिए?
नमस्कार दोस्तों, आज हम हमारे इस नए Article में बात करेंगे Sum Assured meaning in Hindi. यानि की Sum Assured क्या है? और जानेंगे Sum Assured से जुड़े हुए और भी बातों को.दोस्तों ये Sum Assured बहुत ही जाना पहचाना एक शब्द है. क्योंकि हमने या फिर हमारे घर का कोई बड़ा कभी न कभी कोई न कोई LIC के policy या फिर दुशरा कोई बीमा (Insurance) किया हुआ होगा.
और हर Life insurance company के लोगो के मुँह से आपने ये Sum Assured के बारे मे जरूर सुनहे होंगे. क्योंकि किसी भी Insurance में ये Sum Assured सबसे ज्यादा important चीज़ होता है. और कोई भी Insurance करने से पहले आपको Sum Assured के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए.
और अगर आपको Sum Assured meaning in Hindi या Sum Assured क्या है? इसका क्या impotency है. इसके बारे मे पता नहीं है तो आप इस article को पूरा पढ़िए. क्योंकि आज आपको इस article से Sum Assured के बारे में सारा जानकारी मिलने वाला है.
Contents
Sum Assured meaning in Hindi

चलिये दोस्तों शुरू करते है आज का हमारा Topic Sum Assured meaning in Hindi.
Sum Assured का मतलब होता है सुनिश्चित राशि. मतलब किसी भी Insurance में आपको एक राशि सुनिश्चित किया जाता है यह राशि आपको या आपके nominee को किसी भी तरह के नुकसान के लिए insurance company मुआबजा देगी.
चलिये एक आसान सा उदाहरण से समझते है Sum Assured meaning in Hindi.
जैसे अगर आपने हमारा “Insurance क्या है?” इस article को पढ़े है तो आपको पता होगा की किसी भी Insurance को करने के लिए हमें हर साल एक राशि Insurance company को pay करना पड़ता है premium के तौर पर.
और उसके आधार पर Insurance company हमें हमारे किसी भी तरह के नुकसान पर एक सुनिश्चित राशि मुआवजा देती है.
मान लेते है की Mr. Ashok ने अपने लिए एक Term Insurance लेने के लिए किसी Insurance company के office में जाते है. और वहां का Officer Mr. Ashok को बोलता है की आपको हर साल 10 हज़ार करके premium payment करना पड़ेगा,
और अगर आपका अगले 35 साल के अंदर किसी भी कारणों से मौत हो जाता है. तो हम आपके Nominee को 50 लाख रूपया देंगे मुआवजे के तौर पर.
मतलब यहाँ पर Mr. Ashok ने आपने लिए Policy लिया था 50 लाख का. और ये amount को ही Sum Assured कहा जाता है.
उम्मीद करता हु की आपको Sum Assured meaning in Hindi. (Sum Assured क्या है?) अच्छे से समझ में आया होगा. क्योंकि अभी हम लोग जानेंगे Sum Insured के बारे में.
Sum Insured क्या है?
कई बार हम लोगो को Sum Insured के बारे में भी सुनने को मिलता है. और ये Sum Assured और Sum Insured के बिच गलतफहमी भी होता है की ये दो चीज़ एक ही होता है. लेकिन ये पूरा सच नहीं है.
Sum Assured और Insured सुनने में एक जैसा होने पर भी इन दोनों का मतलब अलग अलग होता है.
मान लेते हे अगर आपने किसी स्वस्थ्य बिमा company से आपके परिवार के लिए एक स्वस्थ्य बिमा करवाते हो. जिसके लिए आप हर साल Insurance company को premium देते हो 20 हज़ार. और अगर आपको बताया गया है की आपके परिवार में किसी को कोई भी health problem के लिए treatment की जरुरत होती है, तो insurance company आपको 10 लाख तक का treatment free में देगी.
यहाँ पर यह 10 लाख का बात किया गया है उसी को ही Insurance के भासा में Sum Insured कहा जाता है. यानि की यह राशि Insurance company ने सुनिश्चित किया हो.
जैसे Sum Assured में बताया जाता है की policy holder या उसके nominee क़ो insurance company से monetary benefit होता है. जैसे life insurance में होता है.
लेकिन Sum Insured में कोई monetary benefit नहीं होता है, बल्कि यहां पर किसी भी नुकसान का मुआवजा दी जाती है. जैसे Health insurance और Motor insurance में होता है.
Sum Assured क्यों महत्वपूर्ण है?
किसी भी Insurance policy लेने से पहले सबसे important बात है उसके Sum Assured के बारे में अच्छे से जानकारी लेना. क्योंकि अगर हम लोग आपने insurance policy की Sum Assured के बारे में अनजान है तो हमें आपना financial planning करने में बहुत problem होगी.
और किसी को भी अपने insurance policy का Sum Assured के बारे में जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि अगर आपको लगता है की आपके absence में आपके family को 1 करोड़ रुपये का जरुरत होगी, और आपके पास पहले से ही एक policy है, और आपको लगता है, की आपको और थोरा insurance coverage की जरुरत होगी.
तो उसके लिए पहले आपको Sum Assured के बारे में जानकारी होना जरुरी है. ताकि आप आपने insurance coverage का हिसाब खुद कर सके.
Sum Assured कितना लेना चाहिए?
Sum Assured कितना लेना चाहिए? ये हिसाब सिर्फ आप खुद ही कर सकते हो. क्योंकि हर एक इंसान को एक जैसा Sum Assured की जरुरत नहीं होता है. मतलब हर इंसान की requirement अलग अलग होता है. और आमतौर पर Sum Assured requirement के हिसाब से ही होना चाहिए.
जैसे मान लेते है की Mr. Ashok एक नौकरी करता है. और उससे Mr. Ashok को हर महीने 30 हज़ार करके salary मिलता है. जिससे उनका का family आसानीसे चल जाता है.
अभी मन के चलते है की Mr. Ashok आपने लिए कोई Insurance policy लेना चाहता है, ताकि अगर भगवन न करे कभी Mr. Ashok को कुछ भी हो जाता है. तो Insurance company से मिलने वाले पैसों से उनका परिवार ठीक तरह चल पाये.
तो उसके हिसाब से Mr. Ashok को अपने लिए कम से कम 60 से 70 लाख का Sum Assured लेना चाहिए. तकि Mr. Ashok के absence में उनके परिवार को Insurance company से मुआवजे के तौर पर 60 से 70 लाख रूपया मिल सके.
और वह पैसे से Mr. Ashok क़े Nominee को हर महिने 30 से 35 हजार रूपया मिल सके. और उनका परिवार ठीक ठाक से चल पाए.
तो इसी तरह आपको Sum Assured कितना लेना है ये आप खुद ही calculation कर सकते हो.
Sum Assured कैसे गणना होता है?
Sum Assured गणना (calculation) करने का बहुत सारा methods होता है. लेकिन सबसे popular method है HLV (Human Life Value) इससे किसी भी ब्यक्ति का Current और future income, Current और future खर्चा (expenses), Inflation और उस व्यक्ति का उम्र.
यह आपको बर्तमान मुद्रास्फीति के आधार पर अपने Capitalized value की गणना करने में मदद करता है. और वह आपको आपके Sum Assured गणना (calculation) करने में मदत करता है.
Sum Assured Hindi Guide
दोस्तों मै उम्मीद करता हु की आपको आज का ये Topic Sum Assured meaning in Hindi अच्छा लगा होगा. और Sum Assured meaning in Hindi (Sum Assured क्या है?) से जुरी हुयी आपके सवालो के जबाब भी आपको मिले होंगे.
अगर आपको यह Article अच्छा लगा है, या आपको कुछ सिखनेको मिला है, तो आप इस article Sum Assured meaning in Hindi को आपने दोस्तों में share कर सकते हो. और अगर आपको और कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे comment पर भी बता सकते हो.
धन्यवाद!