Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi के बारे में. और जानेंगे Income Tax के बारे में और भी बहुत कुछ. TAX ये एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाता है. क्योँकि TAX के बारे में बहुत सारे लोगो का सोचना है के सरकार हमसे जोर जबरदस्ती हमारे Income से Tax ले लेगा. लेकिन बास्तब में ऐसा नहीं है.

हो सकता है की आपके मन में भी Income Tax को लेकर के बहुत सारा प्रश्न है. या हो सकता है के आप भी Tax के बारे में सुनकर डरते हो. या आप एक Tax payer भी हो सकते हो. मतलब आप हर साल आपके Income के अनुसार सरकार को टैक्स देते होंगे. जो भी हो आज का हमारे जो Topic है Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi इससे आपको कैसे Tax बचाते है, इसके बारे में सारा कुछ जानकारी मिलेगा.

और साथ ही साथ Income Tax को लेकर बहुत कुछ जानेंगे इस article में. तो चलिए आगे बड़ते हे हमारे आज का Topic Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi.

Income tax saving tips FY 2020-2021 से पहले हमलोग Income Tax के बारे में कुछ Basic जानकारी ले लेते है. जैसे Income Tax क्या है? Income tax क्यों देना पड़ता है? इत्यादि.

What Is Income Tax- Income Tax क्या है?

Income tax saving tips Fy 2020-2021
What Is Income Tax- Income Tax क्या है?

Income Tax (आयकर) ये शब्द आपने बहुत बार सुने होंगे, मतलब देश का हर नागरिक अपने Income से जो Tax सरकार को देता है, उसे Income Tax कहा जाता है हमारे देश को चलाने में जो खर्च होता है वह इसी Tax के पैसो से किया जाता है. हर साल हमें हमारे Income के ऊपर सरकार को एक टैक्स देना होता है. कोई कम देता है तो कोई ज्यादा. जिसका जितना ज्यादा Income है उसे उतना ज्यादा Tax देना पड़ता है. और कम Income होने पर कम.

हर साल देश के Finance Minister अपने Budget में आयकर (TAX) के Slab के बारे में बात करते है. क्योकि सालाना Budget का एक Main मुद्दा है ये Tax Slab. जो कभी बढ़ा दिया जाता है तो कभी घटा दिया जाता है. India में रहने वाला हर व्यक्ति को सरकार को Tax जरूर देता है. लेकिन Tax देने का तरीका अलग अलग हो सकता है.

जो Business करते है वह अपना अलग से Tax return फाइल करते है, जो नौकरी करते है उनके Salary से Tax का पैसा काट लिया जाता है.अगर मुख्य रूप से देखा जाये तो कोई भी देश चलता है उस देश के Tax के पैसे से. और हमारे देश में Tax देना mandatory माना जाता है. लेकिन थोड़ा बहुत Tax बचाने का तरीका भी है. जो हम आगे जानेंगे.

Income tax rules/Slab FY 2020-2021 in India

हर साल का Income tax rules/Slab अलग अलग हो सकता है. क्योकि सालाना Budget में Income tax rules/Slab को Change किया जाता है. और ये rules/Slab होता है सालाना Income के हिसाब से. मतलब जितना ज्यादा Income उतना ज्यादा Tax देना पड़ेगा सरकार को. लेकिन इस साल FY 2020-2021 दो तरह के Tax Slab बनाया गया है. एक पुराना वाला एक नया वाला.

जिनका उम्र 60 से नीचे है, और बोह Individual या HUF भी हो सकता है.

Taxable income(सालाना आय) Tax Slab पुराना नियम Tax Slab नया नियम.
Up to 2,50,000 Nill Nill
2,50,001 to 5,00,000 5% 5%
5,00,001 to 7,50,000 20% 10%
7,50,001 to 10,00,000 20% 15%
10,00,001 to 12,50,000 30% 20%
12,50,001 to 15,00,000 30% 25%
Above 15,00,000 30% 30%

 

जिनका उम्र 60 से 80 के बिच में है

Taxable income(सालाना आय) Tax Slab पुराना नियम Tax Slab नया नियम
Up to  2,50,000 Nill Nill
2,50,001 to 3,00,000 Nill 5%
3,00,001 to 5,00,000 5% 5%
5,00,001 to 7,50,000 20% 10%
7,50,001 to 10,00,000 20% 15%
10,00,001 to 12,50,000 30% 20%
12,50,001 to 15,00,000 30% 25%
Above  15,00,000 30% 30%

 

जिनका उम्र 80 से ज्यादा है.

Taxable income(सालाना आय) Tax Slab पुराना नियम Tax Slab नया नियम
Up to  2,50,000 Nill
2,50,001 to 5,00,000 Nill 5%
5,00,001 to 7,50,000 20% 10%
7,50,001 to  10,00,000 20% 15%
10,00,001 to 12,50,000 30% 20%
12,50,001 to 15,00,000 30% 20%
Above  15,00,000 30% 30%

Source – https://www.incometaxindia.gov.in/news/finance-act-2020.pdf

*अगर आप पुराने नियम के साथ जाते हो तो आप सारे Tax Rebate ले सकते हो. और अगर आप नया नियम के साथ जाते हो तो आप कोई भी tax rebate नही ले सकोगे.

Tax saving options in Hindi.

Tax saving options in Hindi.
Tax saving options in Hindi.

ऊपर में दिये गये income tax calculation के अनुसार आप जिस भी Slab में आतेहो आपको उस Slab के हिसाब से सरकार को Tax देना पड़ता है. लेकिन कुछ Tax saving options के तहत आप चाहे तो अपना Tax save कर सकते हो.

  1. Section 80C

Income Tax नियम के तहत Section 80C Tax में छूट पाने का सबसे popular तरीका है. इसके तहत आप Maximum 1.5 लाख रुपये Invest करके Tax Savings कर सकते हो. Section 80C के तहत Life insurance, ELSS (Mutual Fund), EPF, PPF, Tax savings FD, सुकन्या समृद्धि Scheme, NPS में Invest, और Home Lone के Principal Amount का payment  करके Tax savings claim कर सकते हो. इस के अलावा और भी बहुत सारे Section है जिसके तहत आप आपका Tax Save कर सकते हो.

  • Section 80CCC

इस Saction के तहत Insurance Policy के किसी भी annuity plan में Investment करके Tax बचा सकता है.

  • Section 80CCD

Section 80CCD में दो तरह के Section होता है. एक है Section 80CCD (1) और दुशरा है section 80CCD (1B).

  • Section 80CCD (1)

Pension Account में Deposit करने वाले व्यक्ति को Tax में छूट दिलाता है. इसके तहत Salaried Employee अपनी Salary का 10% तक Pention Account में जमा करके Tax में छूट पा सकता है, जो Maximum 1.5 लाख रुपये है.

  • Section 80CCD (1B)

नियम के अनुसार Salaried Employee अपनी तरफ से NPS Account में Deposit करके maximum tax छूट ले सकता है. यह 50000 रुपये तक की होती है.

Section 80C, 80CCC और 80CCD (1B) के तहत एक इंसान कुल मिलाकर 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की tax छूट का लाभ नहीं ले सकता है.

इसके अलाबा और भी बहुत सारे Section है जिनके तहत आप अपना Tax बचा सकते हो. जैसे Section 80TTA, Section 80GG, Section 80E, Section 80D, Section 80DD, Section 80DDB, Section 80U, Section 80G, Section 80GGC और Section 80TTB.

Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi

Income tax saving tips fy 2020-2021 in hindi
Income tax saving tips fy 2020-2021 in hindi

Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi में मैं आपको 10 तरह के Investment के बारे में बताऊंगा जिसके मदत से आप आपके Tax को बचा सकते हो.

  1. जीवन बीमा (Life Insurance)

जीवन बीमा (Life Insurance) Premium पर Income Tax में छूट मिलता है. जीवन बीमा में ULIP और Traditional Plan दोनों आते हैं. आप हर साल जो Insurance क Premium देते हो. उस Insurance का Premium आप Section 80C के तहत Tax बचा सकते हो.

  1. ELSS (Mutual Fund)

India में जितना भी Tax Savings Investment option है सब में कुछ न कुछ Looking Period रहता है. मतलब आपका Investment किया गया पैसा एक लम्बे समय के लिए Look हो जाता है. लेकिन ये एक मात्र Scheme है जिसमे सबसे कम समय का looking Period रहता है. जो है 3 साल. ELSS यानि Equity Linked Savings Scheme. ये एक Mutual fund का Scheme है.

  1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

ये एक सरकारी योजना Investment है. जो बच्चो के नाम पर किया जाता है. इस सरकारी योजना पर Investment करके आप Income Tax में छूट पा सकते हैं. इसका Investment सिर्फ बेटी के नाम पर ही होता है. इसमें Invest करने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होना चाहिए.

  1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड- Public Provident Fund (PPF)

Small Savings योजनाओं में से एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड- Public Provident Fund (PPF) एक लोकप्रिय Scheme है. Tax में छूट पाने का ये सबसे अच्छा तरीका है. आप PPF में जो भी पैसा Invest करते हैं, उस पर Section 80C के तहत Tax छूट मिलती है. PPF का Investment 15 साल के लिये होता है. हालांकि 5 साल बाद भी इस Scheme में से कुछ पैसा निकाली जा सकती है. और जरुरत पड़ने पर Lone भी ले सकते है.

  1. Employee Provident fund- EPF

अगर आप Service करते हो तो आपका Employee Provident fund-EPF में Investment जरूर होगा. क्योंकि हर महीने आपके Salary से एक तय किया हुआ amount EPF में जमा होती है. Company भी आपके लिए EPF में पैसा जमा करती है. EPF में आपके Contribution किये हुये amount के ऊपर ही Tax छूट मिलता है.

  1. नेशनल पेंशन स्कीम -National Pension Scheme

Privet Service करने वाले लोगों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) Tax बचाने का सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है. इस Scheme में थोड़ा थोड़ा Invest करके Retirement के बाद Pension ले सकते हैं. इस Scheme में हर साल 50 हजार रुपये Investment करके Tax savings का फायदा हो सकता है. ये Investment के दुयारा आप 80C के ऊपर और 50 हजार का Tax Save कर सकते हो.

  1. Tax savings bank FD

Tax बचाने के लिए FD भी एक अच्छा Option है. किसी भी Bank में आपको ये Tax saving FD करने को मिल जाये ग. ये FD आम FD से अलग होता है. क्योकि इस में आप अपना पैसा 5 साल से पहले नहीं उठा पायेंगे.

  1. Post Office Scheme (NSC)

Tax बचने के लिए Post Office Scheme (NSC) एक लोकप्रिय Option होता है. इसमें आपको 80C के अंतर्गत Tax की छूट मिलता है. इसके लिए आपको किसी भी Indian Post office में जाकर 5 साल के लिए Post Office Scheme यानिकि NSC में पैसा जमा करना पड़ेगा. NSC एकदम Bank FD जैसा ही होता है. लेकिन अगर आप NSC से 5 साल के अंदर पैसा उठा लेते हो, आप को Tax Saving का फयदा नही मिलेगा.

  1. होम लोन Home Lone

वैसे तो हम लोग कभी भी Lone लेते है जरुरत पड़ने पर. लेकिन आप को पता होगा की अगर हम आपने घर के Home Lone लेते है, घर बनाने के लिए या घर खरीदने के लिए. उस Lone लिया हुआ पैसे के ऊपर हमें Tax का भी चुत मिलता है.

जैसे अगर आप 10 लाख का Home Lone लेते हो. और हर महीने 10 हजार करके आपका EMI अता है तो उसमे आपका जो Principal amount होता है. उस पैसे के ऊपर आपको Section 24B के तहत Tax छूट मिल सकता है.

  1. Education Lone

अगर आप किसी Bank से Education Lone लेते हो. तो आप को उसके Lone Interest amount के ऊपर आपको Tax छूट मिलता है.

Calculation of income tax in Hindi-आयकर की गणना

दोस्तों हमने Income Tax और Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi के बारे में लगभग सब कुछ जाना. तो अभी हम जानेंगे Income tax Calculation कैसे करते है?

Article के ऊपर हमने जो Income tax rules/Slab देखा,उसमे से हम पहला वाला Example ले लेते हो Income tax Calculation करने के लिए.

मानलेते है की आप का सालाना Income है 4 लाख रूपया. तो उस Tax Slab के अनुसार आपको 5% का Tax देना होगा.

अब इसमें से आपको Standard Deduction छूट मिलेगा 40 हजार और अगर आप Tax Saving option (80C) में 1 लाख 10 हजार का Investment कर देते हो तो, आपको कुछ भी Tax नहीं देना पड़ेगा.

क्योकि आप का सालाना Income है 4 लाख रूपया. और आपने 80C में Investment किया 1 लाख 10 हजार का,और आपको Standard Deduction छूट मिला 40 हजार, तो आपका Net Income हुआ 2 लाख 50 हजार. तो Tax Slab के अनुसार आपका Taxable Income हुआ 2 लाख 50 हजार. मतलब Tax bracket के निचे.

आज हमने क्या नया सीखा?

दोस्तों उम्मीद करता हु के हमारा आज का ये Topic Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi. What Is Income Tax- Income Tax क्या है? अच्छा लगा होगा और इसमें आप को कुछ सिखने को भी मिला होगा. आज हमने इस Article Income tax saving tips FY 2020-2021 in Hindi में जितना भी tax saving tips के बारे में सीखा ये आपको भविष्य में आपका Tax बचाने में जरूर Help करेगा.

और इसके अलावा हमने जाना What Is Income Tax- Income Tax क्या है? Income tax rules/Slab FY 2020-2021 in India, Tax saving options in Hindi, Calculation of income tax in Hindi. इस सब के अलावा अगर आपको और कुछ भी जानकारी चाहिए Tax के Related तो आप मुझे कर Comment सकते हो.

मैं कोशिश करूँगा आपको जानकारी देने के लिए. और आपको ये Article से कुछ भी नया सिखने को मिला है. तो आप आपके दोस्तों में भी Share कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *