What is Arbitrage in Hindi?|आर्बिट्राज के प्रकार.

What is Arbitrage in Hindi? आज हम बात करेंगे आज का हमारा नया Topic जो है आर्बिट्राज. हो सकता है के ये Arbitrage शब्द आपने कभी न कभी सुने होंगे. और अगर आप एक Investor है या आप Share Market में Investment करते हो. तो आप ये Arbitrage शब्द से जरूर परिचित होंगे. आमतौर पर Arbitrage ज्यादा Use होता है Share Market में और Mutual Fund में Trading या Investment करने के लिए.

तो आज हम लोग इस Article में Arbitrage के बारे में पूरी जानकारी लेंगे की What is Arbitrage in Hindi? आर्बिट्राज क्या है? और कितने प्रकार के होते है. और Arbitrage को किन किन चीज़ों में इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिये दोस्तों देखते है आज की ये Topic से हमें क्या नया सिखनेको मिलता है.

What is Arbitrage in Hindi?

What is Arbitrage in Hindi?
What is Arbitrage in Hindi?

चलिये दोस्तों शुरू करते है आज का हमारा Topic What is Arbitrage in Hindi?

आज के ज़माने में पूरी दुनिया का Financial Market एक दूसरे से जुड़े हुए है. क्योंकि आज के date में कोई भी दुनिया में कही पर भी रहेके Internet के मदत से कुछ भी खरीद और बेच सकता है. और इसके लिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है.

और अगर किसी को ऐसा Market मिल जाये जहाँ पर कोई चीज़ आप को कम दाम में खरीद के दुषरे Market में ज्यादा दाम में बेचने को मिलता है. तो कौन नहीं चाहेगा ऐसी market में trading करके मुनाफा कामने को. आमतौर पर इसी चीज़ को Arbitrage कहा जाता है. कहा जाता है Arbitrage एक Risk free Market होता है, जहां पर कोई भी मुनाफ़ा कर सकता है.

What is Arbitrage in Finance Hindi?

अभी हम लोग जानेंगे की Arbitrage क़ो Finance में किस तरह Explain किया जाता है.

Arbitrage एक ऐसा Process है जिस के दुवारा एक साथ एक ही समय पर कोई भी Security जैसे Shares, Bonds, Gold या Currency को एक Market में ख़रीदा जाता है, और दुषरे Market में बेचा जाता है.

दुनिया में ऐसा बहुत सारा Market है जहां पर कोई भी Security जैसे Shares, Bond, Gold या Currency के कीमत अलग अलग होता है. मतलब एक ही समय में एक ही चीज़ के price में थोड़ा अंतर होना. अगर किसी Market में कोई Security का Price काम है, तो उसको काम Price में खरीद के उस Security को ज्यादा Price बाले Market में बेच के मुनाफा कमाने का जो Process है उसे Arbitrage कहा जाता है.

चलिये एक छोटा सा Example ले लेते है आसानी से समझने के लिए.

मान लीजिये की आपके घर के बगल में एक दुकान है जहाँ पर एक साबुन का कीमत है 50 रूपया. और आपने देखा कि आपके Office के बगल वाले दुकान में बोहि साबुन 40 रूपया में बिक रहा है. तो आपने देखा की एक ही साबुन एक जैसा ही Market पर अलग अलग Price में Sell हो रहा है.

तो अभी आप क्या करते हो? की जिस दुकान में साबुन 40 रूपया में बिक रहा है उस दुकान से कुछ साबुन खरीद लेते हो. और उस साबुन को आपके बगल वाले दुकान में ज्यादा पैसा में बेच देते हो. जहा पर साबुन 50 रूपया का बिक रहा था. और इस से आपको तुरंत कुछ फायदा हो जाता है. और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ा.

इसी तरह किसी एक चीज़ को अलग अलग market में खरीद और बेच के मुनाफ़ा करनेको ही Arbitrage कहा जाता है. और इसी Technique को Share market में भी trading करने के लिए Use किया जाता है.

Types of Arbitrage|आर्बिट्राज के प्रकार.

वैसे तो Arbitrage को ज्यादा तर Share Market में Trading करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा और भी तरह के Arbitrage होता है. Risk arbitrage, retail arbitrage, convertible arbitrage, Sports Arbitrage और statistical arbitrage.

  • Risk arbitrage: इस प्रकार की Arbitrage को Merger Arbitrage भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें Merger और Acquisition की प्रक्रिया में Shares की खरीद भी शामिल है.Hedge Fund की Trading में जितना भी Arbitrage है सबसे ज्यादा फायदेमंद है ये Risk arbitrage. जिसके तहत किसी भी Stock को पेहेले ज्यादा Price में Short-sell करके बाद में उसे काम price में ख़रीदा जाता है.

 

  • Retail arbitrage: जैसे Financial Arbitrage के द्वारा Share market में trading किया जाता है. ठीक इसी तरह Retail arbitrage है जो हमारे Retail market में चलता है. जैसे किसी भी Super market में अगर देखा जाये तो देखने को मिलता है. क्योकि बहुत सारा Super market में एक ही Product अलग अलग price में खरीदी और बेची जाती है.अगर आप Alibaba को देखेंगे तो पता चलेगा की लखो Product को online के जरिये China से कम price में खरीद के फिर उसी Product को ज्यादा price में आप दूसरे online platform पर sell कर सकते हो. और इसी को retail arbitrage करना कहा जाता है.

 

  • Convertible arbitrage: Convertible arbitrage भी एक प्रचलित strategy है financial market में trading करने के लिए. Convertible arbitrage के जरिये किसी भी convertible security को खरीद के उस की underlying stocks को बेचा जाता है.

 

  • Sports Arbitrage: इसे आमतौर पर Sure bets के रूप में भी जाना जाता है, इस arbitrage के जरिये एक व्यक्ति किसी Match के सभी परिणामों पर bet लगाता है. और match का परिणाम कुछ भी हो एक छोटासा मुनाफा कमाता है. क्योंकि ये bet आमतौर पर match के हर परिणाम का average करके लगाया जाता है.

 

  • Statistical arbitrage: इसे Stat-arb के नाम पर भी जाना जाता है. ये ऐसा एक Strategy है जिसके माध्यम से अलग अलग market में अलग अलग security का price check किया जाता है.

दोस्तों हम लोगो को सबसे ज्यादा सुनने को मिलता है Arbitrage trading और Arbitrage fund तो अभी हमलोग आगे जानेंगे कि आखिर ये Arbitrage trading और Arbitrage fund होता क्या है?

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु के आप को what is Arbitrage in Hindi? अच्छे से समझ में आया होगा. क्योंकि अभी हम लोग आगे समझने वाले है Arbitrage trading और Arbitrage fund के बारे में.

Arbitrage trading क्या है?

अगर आप एक Investor हो या आप Share market में trading करते हो तो आपने ये Arbitrage trading के बारे मे जरूर सुने होंगे. Share market में देखा जाता है किसी भी stock का दो तरह का price होता है. अगर किसी ABC company की share price को देखेंगे तो आपको दो तरह के price देखने को मिलेगा. एक NSE में और एक BSE में. मतलब एक ही Stock price NSE में और BSE में अलग अलग रहता है. और इसी price deference का फयदा उठाते हुए एक से खरीद के दुसरे में बेचा जाता है. और कुछ मुनाफा कमाया जाता है. जिसे Arbitrage trading कहा जाता है.

आमतौर पर इस तरह के trading बड़े volume में किया जाता है. क्योकि अगर आप इस Arbitrage trading को छोटे volume में जैसे एक या दो share खरीद के करेंगे तो आपको profit देखने को नही मिलेगा. क्योकि Share price का जी अंतर होता है बह बहुत छोटा होता है. लगभग 3 से 5 पैसो के बिच. इसी लिए अगर Arbitrage trading बड़े volume में नहीं किया जायेगा तो उतना मुनाफा भी नहीं देखने को मिलता है.

Arbitrage Fund क्या है?

Arbitrage Fund क्या है?
Arbitrage Fund क्या है?

दोस्तों उम्मीद है के आपने मेरा Mutual Fund का article देखे होंगे. क्योकि अगर आपने उस article को पड़ा है तो आपको जानकारी है की Mutual Fund कैसे काम करता है. और अगर नहीं पड़े है तो एक बार पहले पड़ लीजिए. उससे आपको Mutual Fund के बारे में सारी जानकारी मिल जायेगा. किसी भी Mutual Fund में क्या होता है?

मई आप और बहुत सारे लोग मिलकर जो पैसा Mutual fund company को देते है वह पैसा company किसी भी security में invest करता है जैसे shares, gold, bond, real estate इत्यादी. और उससे जो मुनाफ़ा आता है उसमे से अपना खर्चा काटके हमें return करता है. और ये सारा काम करने के लिए company एक professional fund manager को appoint करता है. जो ये खरीद और बेचने का काम करता है.

ठीक इसी तरह से अगर आपने ऐसे किसी Fund में investment किया है, जो अपना पैसा arbitrage strategy को काम पर लगाके profit करता है तो उस fund को arbitrage fund कहा जायेगा.

अभी ये arbitrage fund बहुर प्रचलित fund है. क्योंकि अभी के time पर इस fund को बहुत ही safe fund माना जाता है. और इस fund में liquid fund क़ि substitute के तरह investment किया जा रहा है.

Arbitrage Fund का फायदा क्या है?

सबसे बड़ी बात है किसी भी Arbitrage Fund में अगर आप Investment करते हो, तो आप को सबसे बड़ा जो फायदा होता है वह है Taxation का. जैसे अगर आप Arbitrage Fund में 1 साल के लिए Investment करते हो तो आप को लगभग लगभग 5 से 6% का सालाना return मिल सकता है. जो आमतौर पर किसी भी Debt fund पर मिलता है.

लेकिन अगर आप Debt Fund में Investment करके आपके returns के ऊपर Tax का benefit लेना चाहते हो तो आपको कम से कम 3 साल के लिए उस Fund में Invested रहना पड़ेगा.जो Arbitrage fund में आपको सिर्फ 1 साल में मिलता है.

और Arbitrage fund किसी भी Debt fund की तरह ही Safe होता है. साथ ही साथ किसी भी Arbitrage fund मेँ return आपको Debt fund के जैसा ही मिल सकता है.

Arbitrage Guide in Hindi.

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हु की आप को आज का हमारा ये Topic अच्छा लगा होगा. और what is Arbitrage in Hindi? आसानी से समझ में भी आया होगा. क्योंकि आज हम लोग इस Article में what is Arbitrage in Hindi? के आलावा भी Arbitrage से जुड़े हुए और भी मजेदार बातों को बारे में जाने है.

जैसे आपको पता होगा की मैं हमेशा कोशिश करता हु की एक ही article में आपको जितना ज्यादा से ज्यादा information दी जाये. इसी लिए मैंने इस article में what is Arbitrage in Hindi? के साथ साथ Arbitrage in Finance, Arbitrage के प्रकार, Arbitrage trading क्या है?,और Arbitrage Fund क्या है? इस सब के बारे में भी जानकारी दिया हु.

फिर भी अगर आपको और कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे Comment कर सकते हो. साथ ही साथ इस article को आप के दोस्तों में share कर सकते हो.

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *