What is Cryptocurrency in Hindi?|Cryptocurrency(BTC)क्या है?
नमस्कार दोस्तों आज हम लोग सीखने और जानने वाले हे What is Cryptocurrency in Hindi? Cryptocurrency क्या है? हो सकता हे की आपने बोहोत बार सुने होंगे ये Cryptocurrency, Bitcoin, BTC, Digital currency या फिर Virtual currency के बारेमे. क्योंकि आज के ज़माने में ऐसा कम लोग ही होंगे जो के ये Cryptocurrency/Bitcoin या BTC के बारे में न सुने होंगे.
क्योंकि पिछले कुछ सालों से ये Bitcoin बहुत ही चर्चा में हे. और किसी भी जगह से इसका Proper details न मिलने के कारण, हो सकता है की आप को ये Cryptocurrency, Bitcoin, BTC, Digital currency या फिर Virtual currency के बारेमे पूरा जानकारी नहीं है. और आप के मन में Cryptocurrency को लेके बोहोत सारा प्रश्ना भी हो सकता हे.
तो आज हमलोग इस Article से सिखने वाले है What is Cryptocurrency in Hindi? Cryptocurrency क्या हे? इस में कैसे Invest करते हे? और Cryptocurrency /Bitcoin से पैसे कैसे कमाया जाता हे. और क्या ये Cryptocurrency/Bitcoin ये होता हे.
अगर आप को Cryptocurrency से Related सब कुछ Details जानना है तो इस Article को पूरा परिये. में आशा करता हूँ के आज आप इस Article से बहुत कुछ सीखेंगे.
Contents
What is Cryptocurrency in Hindi?

चलिये दोस्तों शुरू करते है आज का हमारा Topic What is Cryptocurrency in Hindi?
What is Cryptocurrency in Hindi? में पहले हम लोग जानेंगे Cryptocurrency के बारे में.उसके बाद जानेंगे Bitcoin के बारे में. बैसे तो Bitcoin Cryptocurrency का ही हिस्सा है. तो पहले हमलोग जानेंगे Cryptocurrency के बारे में.
Cryptocurrency क्या हे?
जैसे कि दोस्तों आप को पता है कि Currency का मतलब हे रूपया या पैसा. मतलब किसी भी देश का जो रुपया होता है उसे उस देश का Currency बोलते हे. जैसे की India का Currency है रुपये. और बहार का जो भी देश हे उन सब का अलग अलग Currency होता है. जैसे की Dollar, EURO, Pound Etc.
जिसके माध्यम से हम लोग Trade करते है मतलब चीज़ें खरीदी और बेची जाती हे. लेकिन ये जो Currency होता है उसे हम लोग देख सकते हे और छू भी सकते है. मगर ये Cryptocurrency एक एसा Currency हे जिसे नतो हम लोग देख सकते हे और न ही छू सकते हे.
और जो Photos में देख ने को मिलता है बो सिर्फ समझने के लियाही हे. असल में इस Currency का कोई भी रूप नही हे. इसी लिए इसको Digital currency या Virtual currency भो बोला जाता है.
ये Cryptocurrency एक Digital Currency है जो सिर्फ हम लोगो के Digital Wallet में रहता हे. और Internet के जरिये ये एक आदमी से दूसरे आदमी को Transfer किया जाता हे. चलिये एक छोटा सा उदहारण से समाज ते हे.
आप ने बोहोत बार ये देखा होगा के किसी भी बड़े Shopping Mall से Shopping करने के बाद हमलोग जो Payment करते है उसके हिसाब से हमें कुछ Point दिया जाता है, जो Point उस Shopping Mall के Mobile App पे Store रहता हे. और कभी कभार ऐसा होता हे की 100 point होने पर बो Shopping Mall हमें 100 रुपये का चीज़ free में देता हे.
इसका मतलब हुआ कि उस 1 point का मूल्य हुआ 1 रुपया. लेकिन बो रुपियो को नहीं हमलोह छू सकते हे, और नहीं देख सकते हे. कुछ इस तरह के होते हे Cryptocurrency. जिसे Digital Currency या Virtual Currency भी बोला जाते हे.
How to works Cryptocurrency- Cryptocurrency कैसे काम करती है?
Cryptocurrency एक DE-Centralized Currency हे.जैसे हर देश की Currency को उस देश का High Authority control करता हे, जैसेकि India का जो Currency है उसको Control करता हे RBI (Reserved Bank of India). लेकिन Cryptocurrency को कोई भी Control नहीं करता हे. ये एक P 2 P (Pear to Pear) Currency है.
मतलब अगर हम लोग कोई भी Transaction करते हे तो उसमे Bank एक Mediator का काम करता हे. यानि की अगर हम लोग कुछ भी खरीदने के लिए पैसा Transfer करते हे तो इसका हिसाब Bank को होता है. ताकि RBI Money को control कर सकते हे.
लेकिन अगर बोहि Transaction Cryptocurrency से करते हे तो इसमें कोई Mediator नही होता है. मतलब हमारे Wallet से Cryptocurrency सिदा दुस्टो के Wallet में Transfer होता हे.
जैसे मानलेते हे की मेरे पास Cryptocurrency हे, और में आप के पास से कुछ ख़रीदते हु. और पैसो के बदले आप Cryptocurrency लेते हो. तो में अपने Digital Wallet से आप के Digital Wallet में Direct Cryptocurrency Transfer करने से आप को बो Cryptocurrency तुरंत मिल जाये गा.
और इसी लिए Cryptocurrency से जो भी लेन देन होता है, उसका हिसाब सिर्फ जीनोने लेन देन किया है उनको छोरके किसी और के पास नहीं जाता हे. इसी लिए इसको एक P 2 P (Pear to Pear) Currency भी बोलै जाते हे.
Types of Cryptocurrency in hindi-Cryptocurrency के प्रकार.
वैसे तो दुनिया का सबसे पहला Cryptocurrency है Bitcoin (BTC) लेकिन Bitcoin के अलावा और भी बहुत सारा Cryptocurrency हे. तो आगे हम लोग Top 10 Cryptocurrency in 2020 के बारे में जानेंगे.
लेकिन पहले हम लोग जानेंगे Bitcoin (BTC) के बारे में, क्योकि Bitcoin (BTC) दुनिया का सबसे पहला और सबसे बड़ा Cryptocurrency है. और लगभग ये Bitcoin (BTC) ही पूरा Cryptocurrency Market को नियंत्रित करता है.
What is Bitcoin-Bitcoin क्या है?

- Bitcoin (BTC)
दुनिया का सबसे पहला block-chain आधारित Cryptocurrency है Bitcoin और इसका Symbol हे BTC. इस का अविष्कार हुआ था 2008 में एक अनजान Person के द्वारा और उसके बाद 2009 में ये Currency/Coin Market में Launch हुआ था. और 2009 में ही Google की एक Source के अनुसार ये Bitcoin को Launch किया था Satoshi Nakamoto नाम के किसी ब्यक्ति ने. जिनका Proper details आज तक किसी के पास नही हे.
ये एक De-Centralized Currency हे मतलब इस Currency/Coin का कोई Government Authority नहीं है. मतलब इस Currency को कोईभी Government Organization Control नहीं करता है.और एक मात्र यही एक Coin है जो सबसे ज्यादा मशहूर हुआ हे.
क्योकि ये सबसे पहला Cryptocurrency हे. और इसका दाम आज से 1 साल पहले बहुत ज्यादा बढ़ गया था. 2009 में 1 Bitcoin का Value था 5 रूपया से भी कम.जो 2019 में चला गया था लगभग लगभग सरे तीन लाख (3.5 Lakh) मतलब आप सोच सकते हो के सिर्फ 10 साल में 1 Bitcoin का कीमत कितना बड़ा है.
इसी लिए दुनिया में बहुत सरे लोग Bitcoin (BTC) में Share Market जैसा Trading भी करता है.और Investment भी किया जाता है. जैसे Mutual Funds या फिर दूसरे किसी चीज़ पे होता हे.
- Ethereum (ETH)

दुनिया का सबसे दुशरा बरी block-chain आधारित Cryptocurrency Platform है, Ethereum और इसका Symbol हे ETH. Ethereum Launch हुआ था साल 2013 में. और इस को Launch किया था Vitalik Buterin नाम का एक Russian आदमी ने.
जैसे Bitcoin जिसने Launch किया था उसका पूरा Details अभी तक किसी को पता नहीं हे, लेकिन ये Ethereum का जो Founder हे इन का पूरा Details Available हे. Ethereum एक De-Centralized open source block-chain Platform हे. और ये Platform दुनिया का 2 लाख से भी ज्यादा Cryptocurrency इस्तेमाल करता है. इसका ख़ुदका एक Currency भी हे जिसका नाम है Ether.
इसका मतलब Ethereum एक Currency के साथ साथ एक Platform भी हे. जो दुषरे Company या अपने application को Develop करने के लिए इस्तेमाल कर सकता हे. 2016 में Ethereum दो हिस्सों में Split हो गया था. जिसमे से एक है Ethereum (ETH) Coin और दुशरा हे Ethereum Classic (ETC).
- Ripple (XRP)

Ripple को बोहोत ही Secure Coin माना जाता हे. क्योकि इसे एक Payment Protocol के हिसाब से Use किया जाता हे. और ये एक Real-time gross settlement system के लिए काम करता हे. इस को U.S का एक Technology Company ने 2012 को Launch किया था. ये System आमतौर पे currency exchange और remittance system को आसान करने के लिए बनाया गया था.
Ripple का जो DE-Centralized Cryptocurrency है उसे XRP कहा जाता हे. जो के आज के Time में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Cryptocurrency है Market capitalization के हिसाब से. और ये Ripple System बोहोत ज्यादा Famous हे. क्योकि दुनियाका बोहोत सारा Bank भी आपने currency exchange के लिए ये System use करता हे.
- Tether (USDT)
Tether को Stable Coin कहा जाता हे. इसका Symbol हे USDT, ये Coin Launch हुआ था 2015 में. और इसे launch किया था US का एक Company जिसका नाम है Tether Limited. ये बहुत ही ज्यादा Controversial Cryptocurrency है क्योंकि इसको Launch किया गया था इस हिसाब से, के इसका जो Price हे वह Dollar Price के हिसाब से रहे गा.
मतलब जैसे हम लोग Shares को खरीदके जब बेच ते हे. तो उस पैसे को हमलोग अपने Bank Account में ले लेते है. ताकि बाद में उसका Price न घटे. ठीक इसी तरह से अगर कोई मानलीजिए XRP Coin को खरीदता है, और उसे Profit मिलने के बार जब बेचेगा तो बो पैसा Cryptocurrency के Wallet में BTC के रूप में रहता है.
अब BTC का price भी बोहोत ज्यादा fluctuate करता,हे तो हमारा पैसा भी fluctuate करेगा. मतलब उतार चढ़ाव होगा. तो इसी Problem को देखते हुए ये Tether को Launch किया गया था. ताकि हमलोग अपना पैसे को अगर Tether Currency में Transfer करदेते हे तो उसका price dollar के जैसा ही रहेगा.
बादमे इस Currency की price को लेकरके बोहोत Controversy हुआथा. की ये Company fake हे, और इसका जो Rate हे बो Dollar के हिसाब से नही हे. लेकिन फ़िलहाल ये Cryptocurrency चौथा बड़ा Currency है Market capitalization के हिसाब से.
- Bitcoin Cash (BCH)
Bitcoin Cash एक Alt-coin है, जो Bitcoin से split होके आया है, और इसका Symbol हे BCH. इसे Alt Coin बोला जाता हे क्योकि Bitcoin सबसे पहला Coin हे, इसीलिए यहाँपे Bitcoin को Main Coin माना जाता है. और बाकि सब Coin को Alt coin बोला जाता हे.
Bitcoin Cash Market में आया था 2017 में. और पिछले 3 सालों में ये Currency/Coin बहुत अच्छा Grow किया हे.
- Bitcoin SV
Bitcoin SV एक Alt-coin हे. इसका पूरा नाम है Bitcoin Satoshi Vision,और ये Bitcoin Cash से Split होके बना हे. ये Coin 2018 में Split हुआ था Bitcoin Cash से.
- Litecoin (LTC)
Litecoin भी एक हे और इसका Symbol हे LTC. ये एक De-Centralized Pear to pear Cryptocurrency हे, जो Launch हुआ था 2011 में under the license of MIT/X11. और इस को Launch किया था Charlie Lee नाम के एक Software Engineer ने. और ये Cryptocurrency काम करता हे एक open source software जैसा.
ये Litecoin (LTC) में आने के लगभग लगभग 2 साल बाद November 2013 में बोहोत ज्यादा Growth दिया था. जो कभी किसी ने नहीं सोचा था. एक दिन में ये Currency 100% का Growth दिया था. और अगले कुछ सालों में LTC दुनिया का सबसे बड़ा पांचवां Cryptocurrency बन गया था.
- Cardano (ADA)
Cardano एक Block-chain Technology का नाम है जो लोगों को पैसा भेजने और प्राप्त करने के लिए Help करता है. और Cardano का जो Currency/Coin है उसका नाम हे Cardano Coin. जैसे Ripple एक Block-chain है और उसका Currency हे XRP.
- Chainlink
Chainlink एक De Centralized Network है जो data भेजने का काम करती हे off Block-chain से on Block-chain तक. और Chainlink का जो Currency/Coin है उसका नाम हे Chainlink Coin. और ये Coin आज के Date में Market capitalization के हिसाब से नौवां सबसे बड़ा Cryptocurrency है.
- Binance Coin (BNB)
Binance एक Cryptocurrency Exchange है जिसके माध्यम से आप किसी भी Cryptocurrency में Trade कर सकते हो. और लगभग 2018 तक Binance दुनिया का सबसे बड़ा Cryptocurrency Exchange था. इस Exchange को बनाया था China का एक Block-chain Developer जिनका नाम हे Changpeng Zhao.
और Binance नें 2017 में ख़ुदका एक Currency Launch किया जो था Binance Coin. और इसका Symbol हे BNB.
Cryptocurrency का फयदा और नुकसान
दुनिया का हर चीज़ में कुछ फायदे और कुछ नुक्सान होता हे. क्योकि कोईभी चीज़ में सब कुछ अच्छा या सब कुछ बुरा नही होता हे. ठीक इसी तरह Cryptocurrency में भी Advantage और Disadvantage हे जो हम आगे जानेंगे.
Cryptocurrency का फयदा
1. Cryptocurrency में Pear to Pear Transaction होता है, इसका मतलब आप का जो भी Transaction हे उसके बारे किसी और को Information नहीं होता हे.
2. क्योंकि Cryptocurrency का Transaction International होता हे, और Pear to Pear Transaction के बजे से Transaction Fees बहुत Low होता है others transaction के मुकाबले.
3. Cryptocurrency के Transaction में आपको खुदसे सबकुछ करना पड़ता हे. यहाँ पे दूसरे किसी mediator का जरुरत न होने के कारण इसका पूरा Control आप के खुदके हात में होता हे.
4. Cryptocurrency का Trading बहुत ही आसान होता हे. जो आप अपने घर पे बैठ के आपने Mobile Phone से कर सकते हो.
5. इसका Security भी बोहोत Strong होता हे. क्योकि एक बार Transaction authorized होजाने पर Fraud होने का Chance नहीं होता.
Cryptocurrency का नुकसान
1. जैसे आप को पता हे की Cryptocurrency एक DE Centralized Currency है, और इसका कोई भी Regulation न होने के कारण इसमें बोहोत ज्यादा Fluctuation हे और बोहोत बार बोहोत सरे Cryptocurrency रातो रत गायब भी हो चूका हे.
2. ये Currency DE Centralized होने के कारण इसमें Volatility ज्यादा होता है, और इसमें पैसा Loss होने का Chance भो बोहोत ज्यादा होता है.
3. बोहोत बार देखा जा चूका हे की Cryptocurrency का जो Exchange होता है बो Hack हो जाने के कारण बोहोत सरे लोगों का पैसा Risk / Insecurity में आजाता हे.
4. किसी भी जगह पे Proper Information न होने के कारण समझने में बोहोत Difficult होता हे
5. यहाँ पे अगर गलती से कोई Transaction हो जाता हे तो उसे Reverse करने का कोई रास्ता नहीं होता हे.
क्या आज हमने कुछ नया सीखा?
दोस्तों में उम्मीद करता हु के आजका हमारा जो Topic था What is Cryptocurrency in Hindi? इससे आप को कुछ नया सिखनेको मिला होगा. और ये Article आपको अच्छा भी लगा होगा.
आज इस Article में हम लोग बात किये है What is Cryptocurrency in Hindi? Cryptocurrency क्या है? What is Bitcoin-Bitcoin क्या है? How to works Cryptocurrency, Types of Cryptocurrency, Top 10 Cryptocurrency और Cryptocurrency का फयदा और नुकसान के बारे में. इसके अलावा अगर आप को और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे Comment करके बोल सकते हो.